LOADING...
द्रविड़ के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेले पूर्व क्रिकेटर ने की आत्महत्या, घर में लटकती मिली लाश

द्रविड़ के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेले पूर्व क्रिकेटर ने की आत्महत्या, घर में लटकती मिली लाश

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2020
11:17 am

क्या है खबर?

केरल क्रिकेट के लिए बीते शुक्रवार एक दुखद खबर आई है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश कुमार की लाश उनके घर में लटकती मिली। सुरेश की पत्नी और बेटा जब शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे में उनकी लाश देखी। केरल और रेलवे के लिए खेलने वाले सुरेश अंडर-19 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ भी खेले थे। उनकी मौत पर केरल क्रिकेट के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

करियर

डेढ़ दशक का था सुरेश का घरेलू करियर

47 साल के सुरेश ने केरल और रेलवे दोनों के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और अपने करियर में 72 फर्स्ट-क्लास तथा 51 लिस्ट-ए मैच खेले थे। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 196 विकेट हासिल किए तो वहीं 1,657 रन भी बनाए जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में सुरेश ने 52 विकेट लिए और 433 रन बनाए। उन्होंने 1991 से लेकर 2005 तक घरेलू क्रिकेट खेला था।

उपलब्धि

इंडिया अंडर-19 के लिए खेलने वाले केरल के पहले क्रिकेटर थे सुरेश

1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के साथ ही वह इंडिया अंडर-19 के लिए खेलने वाले केरल के पहले क्रिकेटर बने थे। हाल ही में द्रविड़ ने उस पुराने वाकये को याद करते हुए बताया था कि केवल मलयालम जानने वाले सुरेश और केवल हिंदी जानने वाले उत्तर प्रदेश के एक क्रिकेटर ने किस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रनों की साझेदारी की थी। इस वीडियो को क्रिकेट जगत में काफी प्यार मिला था।

Advertisement

बयान

सुरेश के पास थी भारत के लिए खेलने की क्षमता- पूर्व केरल कप्तान

केरल के पूर्व कप्तान और सुरेश के साथ काफी मैच खेलने वाले सुनील ओआसिस ने कहा कि सुरेश की मौत उनके लिए काफी चौंकाने वाली खबर है। उन्होंने आगे कहा, "भले ही लेफ्ट आर्म स्पिन उनका हथियार था, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वह स्वाभाविक क्रिकेटर थे और वहां कुछ भी कर सकते थे। निचले क्रम में वह अच्छे बल्लेबाज थे और इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्वालिटी के फील्डर भी थे। उनके पास भारत के लिए खेलने की क्षमता थी।"

Advertisement

बयान

यह केरल क्रिकेट के लिए काफी बुरा दिन- श्रीकुमार नायर

सुरेश के साथ खेल चुके श्रीकुमार नायर ने कहा, "सुरेश क्लासिकल लेफ्ट आर्म स्पिनर और नैचुरल टैलेंट थे। वह टीम के लिए खेलने वाले व्यक्ति थे। पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों किया। यह केरल क्रिकेट के लिए काफी बुरा दिन है।"

Advertisement