दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान नीदरलैंड ने स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक (68) की मदद से पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 214 रन बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग के नाबाद 91 रनों की पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए विक्रमजीत और मैक्स ओडॉड की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। ठोस शुरुआत के बाद नीदरलैंड के विकेटों का सिलसिला जारी हो गया और पूरी टीम 48.3 ओवरों में ही सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम के शीर्षक्रम ने भी निराश किया और 99 के स्कोर तक पांच विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थिति में किंग और कीसी कार्टी (43*) ने साझेदारी करके जीत दिला दी।
नीदरलैंड से इन बल्लेबाजों ने खेली उपयोगी पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज एडवर्ड्स ने 89 गेंदों में एक चौके की मदद से 68 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का पांचवा अर्धशतक है। अपना पांचवां वनडे खेल रहे विक्रमजीत सिंह ने डच टीम के लिए 58 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके सलामी जोड़ीदार मैक्स ओडॉड ने 78 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाकर अपना चौथा अर्धशतक लगाया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विक्रमजीत और ओडोड ने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। यह एकदिवसीय मैचों में पहले विकेट के लिए नीदरलैंड की चौथी शतकीय साझेदारी थी। इसके अलावा यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली शतकीय साझेदारी है।
किंग ने बनाया अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
जब वेस्टइंडीज ने 48 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया तब किंग बल्लेबाजी के लिए आए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 58 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 90 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं कार्टी ने 66 गेंदों में दो चौको और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
अकील ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अकील हुसैन ने अपने 10 ओवरों में 39 रन देकर चार विकेट लिए। यह वनडे क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। अकील ने 22.18 की औसत से अपने वनडे करियर में 28 विकेट ले लिए हैं। अल्जारी जोसेफ ने 30 रन देकर दो विकेट लिया। उन्होंने 27.90 की औसत से 73 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज डेरेन पॉवेल (71) को पीछे छोड़ दिया है।