पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गावली की ट्रेकिंग के दौरान हुए हादसे में मौत
महाराष्ट्र रणजी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान ट्रेनर शेखर गावली की मौत हो गई है। 45 वर्षीय गावली अपने दोस्त के साथ नाशिक के इगतपुरी में ट्रेकिंग के लिए गए थे और मंगलवार को गहरी घाटी में गिरने के बाद लापता हो गए थे। लोकल पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें खोजने की खूब कोशिश ली और रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उनकी लाश पाई गई है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी की मौत की पुष्टि
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपने अंडर-23 टीम के फिटनेस कोच गावली के मौत की पुष्टि है। एसोसिएशन ने ट्विटर पर उनकी फोटो लगाकर लिखा, 'हमारे पूर्व खिलाड़ी वर्तमान ट्रेनर शेखर गावली की एक दुखदायी घटना में मौत हो गई है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का ट्वीट
मंगलवार की शाम को हुई थी घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेकिंग के दौरान गावली का पैर फिसल गया और वह 200 फीट गहरी घाटी में गिर गए। कुछ अन्य रिपोर्ट्स का दावा है कि वह एक बड़े पत्थर के करीब सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान वह फिसलकर गिरे थे। मंगलवार की शाम के करीब यह घटना हुई और फिर उसी शाम उन्हें खोजना शुरु कर दिया गया था। शुरुआत में लोकल लोगों ने उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
बुधवार को मिला गावली का शव
गावली के नहीं मिलने पर इमरजेंसी सर्विस के लोगो को भी बुलाया गया, लेकिन वे भी उन्हें नहीं खोज सके। रात में अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया था और फिर बुधवार की सुबह दोबारा इसे शुरु किया गया। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि उनका शव बुधवार सुबह 09:30 बजे के करीब पाया गया तो वहीं कुछ का कहना है कि शव बुधवार दोपहर को पाया गया।
गावली ने खेले हैं महाराष्ट्र के लिए दो फर्स्ट-क्लास मैच
महाराष्ट्र के लिए खेले दो फर्स्ट-क्लास मैचों में गावली ने तीन विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो पारियां खेलते हुए दो रन बनाए हैं। उनका फर्स्ट-क्लास करियर 1997-98 से लेकर 2001-02 तक चला था।
इस खबर को शेयर करें