
वनडे क्रिकेट के ऐसे अटूट गेंदबाजी रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना होगा काफी मुश्किल
क्या है खबर?
2 साल के एक्शन से भरपूर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब 50 ओवर फॉर्मेट पर सभी का ध्यान टिक गया है।
भारत में होने वाले आगामी ICC वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिए अब सभी टीमों अधिक से अधिक वनडे मैच खेलेंगी।
इस साल वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स को बनते और टूटते देखा जा सकता है।
आइए वनडे क्रिकेट के कुछ अटूट गेंदबाजी रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
500 से अधिक वनडे विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करने में नाकाम रहे हैं।
स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम 500 से अधिक वनडे विकेट (502) लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।
अकरम अपने संन्यास के लगभग दो दशक बाद भी वह तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वनडे में मुथैया मुरलीधरन (534) के बाद अकरम ओवरऑल दूसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जानकारी
घर से बाहर सबसे ज्यादा वनडे विकेट
अकरम के नाम घर से बाहर सर्वाधिक वनडे विकेट (168) लेने का रिकॉर्ड भी है। वनडे क्रिकेट की कमी के कारण किसी अन्य सक्रिय गेंदबाज के पास 100 से अधिक विकेट नहीं हैं। अकरम के पास यह रिकॉर्ड लंबे समय तक रहने की संभावना है।
रिपोर्ट
वनडे मैच में 7 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज
पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास (8/19 बनाम जिम्बाब्वे, 2001) के नाम एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है।
वास ने उस मुकाबले के दौरान ऐतिहासिक हैट्रिक भी ली थी। 2 दशक से अधिक समय के बाद कोई भी खिलाड़ी वनडे मैच में 7 से अधिक विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ है।
वास के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (7/12 बनाम वेस्टइंडीज, 2011) वनडे में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं।
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में 3 हैट्रिक लेने वाले मलिंगा एकमात्र गेंदबाज
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हैट्रिक लेना एक तेज गेंदबाज के लिए एक सपना होता है।
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में 3 बार यह कारनामा किया है।
वह 2 से अधिक वनडे हैट्रिक लेने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
विशेष रूप से, मलिंगा ने अपने दो वनडे हैट्रिक तो एक ही वर्ष (2011) में ली थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जानकारी
वनडे में डबल हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज
लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने को डबल हैट्रिक कहा जाता है। मलिंगा वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था।
रिपोर्ट
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन ने वनडे विश्व कप में 68 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया था।
दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर टूर्नामेंट में 40 विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य स्पिनर हैं।
सक्रिय स्पिनरों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 34 विकेट के साथ मुरलीधरन से काफी पीछे हैं।
आगामी कुछ वर्षों में किसी भी गेंदबाज के मुरलीधरन के रिकॉर्ड तक पहुंचने की संभावना न के बराबर है।