ये खिलाड़ी 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकट को कह सकते हैं अलविदा
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ 2019 विश्व कप का आगाज़ हो चूका है। फिलहाल सभी टीमें लीग मैच खेल रही हैं। क्रिकेट में हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए विश्व कप खेलना होता है। कुछ खिलाड़ी काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और इस विश्व कप में भी अपनी टीम का हिस्सा हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकट को अलविदा कह सकते हैं।
पाकिस्तान के शोएब मलिक
शोएब मलिक ने 1999 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। मलिक ने पाकिस्तान के लिए 41 वनडे मैचों में कप्तानी भी की है। वनडे में मलिक के नाम 284 मैचों में 9 शतक और 44 अर्धशतकों के साथ 35 की औसत से 7,526 रन हैं। साथ ही मलिक ने वनडे में 157 विकेट भी लिए हैं। 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मलिक 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर
रॉस टेलर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। टेलर ने वनडे क्रिकेट में साल 2006 में डेब्यू किया था। टेलर के नाम वनडे क्रिकेट में 48.32 की औसत से 8,021 रन हैं। जिसमें 20 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड के लिए खेल रहे हैं, लेकिन 2019 विश्व कप के बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट की शुरुआत की शुरुआत 2005 में की थी। हालांकि, लगातार चोटिल होने के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। स्टेन के नाम वनडे के 125 मैचों में 196 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट लेने वाले स्टेन का सपना 500 विकेट लेने का है। ऐसे में वह 2019 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेकर टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट की शुरुआत 2004 में की थी। तब से लेकर आज तक मलिंगा अपने स्लिंगी एक्शन की वजह से बल्लेबाज़ों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। वनडे क्रिकेट में 218 मैचों में मलिंगा के नाम 322 विकेट हैं। लगभग 8 साल पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मलिंगा 2019 विश्व कप के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी
यूनिक विकेटकीपिंग स्किल्स और आक्रामक बल्लेबाज़ी के अंदाज के कारण धोनी को दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है। धोनी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था। 341 वनडे मैचों में धोनी के नाम 50.72 की औसत से 10,500 रन हैं। जिसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं। 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
क्रिस गेल और इमरान ताहिर पहले ही कर चुके हैं संन्यास की घोषणा
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।