वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद राहुल द्रविड़ बोले- कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दूसरा वनडे खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "यह सीरीज हमारे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका है। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। एशिया कप में एक महीने का समय बचा है। हमें उम्मीद है उनमें से कुछ एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे।"
हम खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं- द्रविड़
द्रविड़ ने कहा, "हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाना होगा, ताकि खराब स्थिति में उनके पास कुछ खेल का समय हो।" भारतीय कोच ने कहा, "इससे हमें खिलाड़ियों पर निर्णय लेने के लिए समय मिलता है। एशिया कप से पहले सिर्फ 2-3 मैच बचे हैं, विराट और रोहित के खेलने से हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे। हम अन्य खिलाड़ियों को कुछ मौका देना चाहते थे,ताकि जरूरत पड़ने पर वह भी खेल सकें। सूर्यकुमार यादव एक अच्छा खिलाड़ी है।"
दूसरे वनडे में भारत को कैसे मिली हार?
बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।