वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में भारत को 4 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 58 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद निकोलस पूरन (41) और कप्तान पॉवेल (48) ने अहम पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारत से गिल (3) और किशन (6) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद तिलक (39) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
रोवमैन पॉवेल ने पूरे किए अपने 1,000 रन
कैरेबियाई कप्तान पॉवेल अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच पॉवेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन भी पूरे हो गए हैं। उन्होंने 52 टी-20 की 50 पारियों में 1,020 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है।
1,500 रन बनाने वाले पांचवे कैरेबियाई बल्लेबाज बने पूरन
पूरन 2 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 41 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने 1,500 रन पूरे किए। उनके अब 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.45 के औसत और 130.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,527 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में लैंडल सीमंस (1,527) की बराबरी कर ली है। पूर्व कैरेबियाई कप्तान पूरन से ज्यादा रन सिर्फ क्रिस गेल (1,899), मार्लोन सैमुअल्स (1,611) और किरोन पोलार्ड (1,569) ने बनाए हैं।
अपने डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने छोड़ी छाप
अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने प्रभावित किया। उन्होंने क्रीज पर आते ही अपनी दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 22 गेंदों में 177.27 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वह रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच दे बैठे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी बार हारी भारतीय टीम
यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत को 2014 में 14 रन से और 2016 में 1 रन से हार मिली थी।