हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाज़ी से डरे लसिथ मलिंगा, कहा- पंड्या से डर लगता है
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 16 गेंदो में 37* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में ही श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। मैच के बाद मलिंगा ने हार्दिक की खूब प्रशंसा की और कहा कि उनको हार्दिक के सामने गेंदबाज़ी करने से दर लगेगा। जानिए मलिंगा ने हार्दिक की प्रशंसा में क्या कुछ कहा।
विश्व कप में हार्दिक के सामने गेंदबाज़ी करने में डर लगेगा- मलिंगा
मैच के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, "हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में हैं। हार्दिक के लिए यह कितना अच्छा है कि मुझे विश्व कप में उनके सामने गेंदबाज़ी करने में डर लगेगा।" आगे मलिंगा ने कहा, "अगर मैं विश्व कप में उनके सामने खेला, तो मुझे हार्दिक से डर लगेगा। हमने कई बार देखा है वह शानदार अग्रेसिव बल्लेबाज़ी करता है। मैं इसलिए डरुंगा, क्योंकि हम जानते हैं कि वह इस समय कितने शानदार फॉर्म में है।"
RCB के खिलाफ मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने RCB के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाज़ी की थी। डेथ ओवरों में उन्होंने लगातार विकेट लेकर RCB को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था। मलिंगा ने अपने कोटे के ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
मुंबई इंडियंस को इस तरह मिली थी जीत
RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मुंबई को डिकॉक (40) और रोहित (28) ने धमाकेदार शुरूआत दिलाई। लेकिन उसके बाद मुंबई की पारी रुक सी गई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने 6 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। पंड्या ने अपनी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। पंड्या की इस पारी को देख मलिंगा ने यह बयान दिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक पंड्या
IPL के 12वें सीज़न में हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में हैं। इस सीज़न में अबतक 8 मैचों में पंड्या के नाम 186 रन और 7 विकेट हैं। इस सीज़न में पंड्या ने 191.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।
विश्व कप में 6 जुलाई को श्रीलंका से होगा भारत का मुकाबला
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस महाकुंभ का अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून के साउथैंपटन में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका से 6 जुलाई को लीड्स में खेलेगी। श्रीलंका का भी यह आखिरी लीग मैच होगा। ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।