विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हुआ जिम्बाब्वे, क्वालीफायर्स में स्कॉटलैंड ने दी मात
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 31 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे अब विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हो गया। बुलवायो में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम रयान बर्ल के अर्धशतक (83) के बावजूद 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
स्कॉटलैंड से मैकब्राइड (28) और मैथ्यू क्रॉस (38) ने 56 रन की साझेदारी करते हुए सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद स्कॉटलैंड की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 168 रन तक 6 विकेट खो दिए। मध्यक्रम में माइकल लीस्क ने 48 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में 37 रन तक अपने 4 विकेट खोने वाली जिम्बाब्वे से बर्ल (83) और वेसली मधेवेरे (40) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अपने 8वें अर्धशतक से चूके लीस्क
स्कॉटलैंड ने जब 151 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खो दिया था, तब लीस्क बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। उन्होंने 34 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वह अपने वनडे करियर के 8वें अर्धशतक से चूक गए। उनके अब 68 वनडे में 1,267 रन हो गए हैं।
बर्ल ने बनाया अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए बर्ल ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 84 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह उनके अब तक के वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर हो गया है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बर्ल 197 रन के टीम स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच उन्होंने सिकंदर रजा के साथ 54 रन और मधेवेरे के साथ 73 रनों की साझेदारी की।
तीसरे स्थान पर खिसकी जिम्बाब्वे की टीम
जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट की जोरदार आगाज किया था और अपने शुरुआती 5 मैच जीते थे। हालांकि, उन्हें अपने आखिरी दो मैचों में श्रीलंका और स्कॉटलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी। सुपर-6 की अंक तालिका में जिम्बाब्वे अब 6 अंको के साथ (-0.099) तीसरे स्थान पर खिसक गया। स्कॉटलैंड के भी 6 अंक (+0.296) हो गए हैं और उन्हें अपना आखिरी मैच नीदरलैंड से खेलना है। बता दें कि श्रीलंका पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
ऐसी रही स्कॉटलैंड की गेंदबाजी
स्कॉटलैंड की जीत में क्रिस सोल ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तेज गति की गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं दिखा। उन्होंने अपने 7 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जिसमें विपक्षी कप्तान क्रेग इर्विन और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सीन विलियम्स के रूप में अहम विकेट शामिल थे। इनके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन और माइकल लीस्क के खाते में 2-2 विकेट आए।