वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट?
भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से शुरू हुए वनडे विश्व कप 2023 अब अपने समापन की ओर है। इस टूर्नामेंट ने खेलप्रेमियों को खुश होने के एक से बढ़कर एक पल दिए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम उन टीमों में से एक रही जिससे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसके लिए विश्व कप अभियान औसत ही बनकर रहा गया। आइए इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के सफर पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबले जीते और 5 हारे
वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम के प्रदर्शन को न तो ज्यादा अच्छा कहा जा सकता है और न ज्यादा खराब। टीम ने इस विश्व कप में सेमीफाइनल समेत कुल 10 मुकाबले खेले। इस दौरान टीम को 5 मैचों में जीत मिली और 5 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज की बात करें तो टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि, टीम से इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार
न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली थी। टूर्नामेंट के 32वें और टीम के 7वें मुकाबले में प्रोटियाज ने न्यूजीलैंड को 190 रन के बड़े अंतर से हराया था। प्रोटियाज ने पहले खेलते हुए 357/4 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में 167 रन पर ही बना पाई थी। विकेटों के लिहाज से टीम को सबसे बड़ी हार भारतीय क्रिकेट टीम (4 विकेट) के खिलाफ मिली थी।
आश्चर्यजनक रूप से 4 जीत के बाद पटरी से उतरी कीवी टीम
न्यूजीलैंड टीम का सफर बेहद उतार-चढ़ाव और काफी हैरान करने वाला रहा। पहले मैच में टीम ने गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हराया था। टीम ने शुरुआती 4 मैच अच्छे अंतर से जीतकर अपना लोहा मनवाया। इसके बाद लगातार 4 मैच हारने से टीम के विश्व कप अभियान को धक्का लगा और उसका समीकरण बिगड़ गया। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन औसत ही नजर आया।
खिलाड़ियों की चोट से भी प्रभावित हुआ अभियान
इस विश्व कप में कीवी टीम के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की चोट का भी काफी हद तक असर पड़ा। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन टूर्नामेंट में चोटिल होने के चलते केवल 4 मैच ही खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम प्रभावी नजर नहीं आए। प्रमुख तेज गेंदबाज टिम साउथी भी केवल 4 मैच ही खेल पाए जिससे गेंदबाजी पक्ष कमजोर हो गया। लॉकी फर्ग्यूसन भी 3 मैच नहीं खेल पाए।
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता
न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने में रचिन रविंद्र सबसे आगे रहे। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक भी जमाए। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सेंटनर ने 10 मैचों में 4.84 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।