
बाबर आजम ने विश्व कप में बनाया 8वां 50+ स्कोर, एशिया में पूरे किए 3,000 रन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।
इस अहम मुकाबले में उन्होंने विश्व कप का 8वां 50+ स्कोर (66*) बनाया और इसके साथ एशिया में अपने 3,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए।
उन्होंने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही बाबर की पारी?
पाकिस्तान को मैच में पहला झटका सिर्फ 6 रन के स्कोर पर लगा था और अब्दुल्ला शफीक 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बाबर ने फखर जमान के साथ मोर्चा संभाला और 63 गेंद में 66* रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 104.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
उन्होंने ओपनर बल्लेबाज फखर जमान (126*) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 194 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।
प्रदर्शन
एशिया में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने एशिया में 58 मुकाबले खेले हैं। इसकी 56 पारियों में 59.56 की औसत और 88.57 की स्ट्राइक रेट से 3,038 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उन्होंने एशिया में 12 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं और 5 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन रहा है।
बाबर ने यह पारी नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2023 में खेली थी। विश्व कप 2023 में बाबर का यह चौथा 50+ स्कोर है।
रिकॉर्ड
बाबर ने तोड़ा मिस्बाह उल हक का यह रिकॉर्ड
बाबर ने अपनी इस पारी के दौरान मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह पाकिस्तान के लिए विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने 8 बार वनडे विश्व कप में 50+ का स्कोर बनाया है। जावेद मियांदाद ने 9 बार विश्व कप में 50+ का स्कोर बनाया था।
मिस्बाह ने 7 बार, आमिर सोहेल और सईद अनवर ने 6-6 बार यह कारनामा किया है।
रन
साल 2023 में पूरे किए 1,000 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 39वां रन बनाते ही बाबर के साल 2023 में 1,000 वनडे रन पूरे हो गए हैं।
वह इस साल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बने है। पाकिस्तान के लिए वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
बाबर ने 24वें वनडे की 23वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। वह 25 मैच की 25 पारियों में 1,426 रन बना चुके हैं।
करियर
कैसा रहा है बाबर का वनडे करियर?
बाबर ने पाकिस्तान के लिए पहला वनडे साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 115 मैच खेले हैं और 12 बार नाबाद रहते हुए 5,625 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 88.62 की रही है। बाबर ने वनडे क्रिकेट में 19 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है।
बाबर अगर आज शतक बनाते तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते।