वनडे विश्व कप 2023: जानिए सेमीफाइनल मुकाबलों के बारे में सभी अहम जानकारी और आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के लीग चरण का समापन हो चुका है और अब 15 नवंबर से सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस संस्करण में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें हैं। इनमें से भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
आइए सेमीफाइनल से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
तालिका
लीग स्टेज के बाद ऐसी रही टीमों की स्थिति
लीग स्टेज की समाप्ति के बाद भारत 9 जीत और 18 अंकों (+2.570) के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीते (+1.261) और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 ही जीत (+0.841) के साथ तीसरे स्थान पर रही।
न्यूजीलैंड ने 10 अंको के साथ चौथी टीम (+0.743) के रूप में क्वालिफाई किया।
सेमीफाइनल
15 और 16 नवंबर को होंगे सेमीफाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को होगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इसके बाद फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जानकारी
सेमीफाइनल में ये होंगे अंपायर
पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर होंगे। इसके अलावा तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक होंगे। दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन होंगे। तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी और चौथे अंपायर माइकल गफ होंगे।
भारत
जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा भारत
भारतीय टीम विश्व कप संस्करण में लगातार 9 राउंड-रॉबिन मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है। यह विश्व कप इतिहास में भारत का सबसे लम्बा जीत का सिलसिला है।
मेजबान टीम अपने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार इस वैश्विक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
भारत से विराट कोहली और रोहित शर्मा 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (17), मोहम्मद शमी (16) और रविंद्र जडेजा (16) ने कमाल किया है।
न्यूजीलैंड
लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचना चाहेगा न्यूजीलैंड
विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड ने शुरुआती 4 मैच जीतते हुए अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था। हालाँकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ अगली 3 हार ने उनके अभियान को पटरी से उतार दिया था।
इस बार न्यूजीलैंड के पास लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।
इस संस्करण में कीवी टीम से रचिन रविंद्र (565) ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया
लगातार तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल में खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
5 बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती 2 मुकाबले क्रमश: भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार गया था। हालांकि, उन्होंने अपने अगले 7 मैच जीतकर उल्लेखनीय वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचा है। बता दें कि उन्होंने 2015 विश्व कप जीता और 2019 में सेमीफाइनल हार गए थे।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) खिताब पर कब्जा जमाया हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका
पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका
तेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।
अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार करने में सफल हो पाएगी, तो वे इतिहास में पहली बार फाइनल का टिकट हासिल कर सकेंगे।
बता दें कि इस संस्करण से पहले उन्होंने 4 बार (1992, 1999, 2007 और 2015) सेमीफाइनल खेले हैं और सभी में हार झेली है।