
क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें? जानिए समीकरण
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 अब रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह बना ली है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 4 नवंबर को न्यूजीलैंड को हराते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
कीवी टीम ने लगातार चौथी हार झेली है और उनके अंतिम-4 में पहुंचने की राह कठिन हुई है।
आइए इन दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में चौथे स्थान पर है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान ने अपने 8 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उनके अब 8 अंक (+0.036) हो गए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम 8 अंको के साथ (+0.398) चौथे स्थान पर बनी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया 10 अंको के साथ मजबूती से तीसरे पायदान (+0.924) पर है।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत और तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका शीर्ष 2 स्थानों पर है।
पाकिस्तान
इस स्थिति में पाकिस्तान हासिल करेगा सेमीफाइनल का टिकट
पाकिस्तान दुआ करेगा कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार जाए।
इसके अलावा पाकिस्तान चाहेगा कि अफगानिस्तान अपने बचे हुए 2 मैचों में से कम से कम 1 मैच में हार झेले।
इन परिणामों के साथ-साथ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत जरूरी है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ हार जाएंगे, तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
स्थिति
न्यूजीलैंड की जीतने की स्थिति में कैसे होंगे समीकरण?
अगर न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच को 1 रन के अंतर से भी जीतता है तो बेहतर नेट-रन-रेट के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में कम से कम 131 रन के अंतर से जीतना पड़ेगा।
अगर कीवी टीम 50 रन से जीत दर्ज करती है, तो पाकिस्तान को अपने मैच में 180 रन से जीत दर्ज करनी होगी।
ऐसे में न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।
अफगानिस्तान
इस स्थिति में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों होंगी बाहर
अफगानिस्तान ने 7 में से 4 मैच जीते हुए हैं।
अगर अफगानिस्तानी टीम 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को और आखिर में 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराने में सफल हो पाती है, तो वह इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगे।
अफगान टीम की इन 2 जीत के अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देता है, तो ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अंतिम-4 की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना है लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं और उनका नेट-रन-रेट (+0.924) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से कई बेहतर है। अगर कंगारू टीम अपने आखिरी 2 मैच भी हारती है, तो भी सम्भवतः सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
ऐसे में 1 जीत उनके सेमीफाइनल के क्वालिफिकेशन में आधिकारिक मुहर लगा देगी।
जानकारी
अब तक इंग्लैंड और बांग्लादेश हो चुकी है सेमीफाइनल से बाहर
अब तक इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। इन दोनों टीमों ने अपने-अपने 7 में से 1 मैच जीते हैं। इनके अलावा श्रीलंका और नीदरलैंड का भी बाहर होना निश्चित है।