भारत बनाम नीदरलैंड: तेजा निदामानुरु ने लगाया इस विश्व कप में पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु ने तूफानी पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 138.46 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। यह तेजा के वनडे करियर का तीसरा और मौजूदा विश्व कप में पहला अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक भी लगाए हैं।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक तेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 21, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20, और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 14 और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 41* रन जड़े थे। वह नीदरलैंड की ओर से 12वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
तेजा ने 31 मई, 2022 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 27 वनडे में 28.91 की औसत और 95.82 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन है। इसके अलावा तेजा ने 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 3 पारियों में 10 की औसत और 71.43 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रन है।