रोहित शर्मा ने नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए पूरे किए 7,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मुकाबले में 36 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 7,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें और भारत के सिर्फ पहले बल्लेबाज बने हैं। आइए रोहित की पारी ओर आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
नंबर-1 पर कैसे हैं रोहित के आंकड़े?
रोहित ने नंबर-1 पर अब तक 147 मैच खेले हैं। इसकी 145 पारियों में इस खिलाड़ी ने 53. 93 की औसत से 7,011 रन बनाए हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 21 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। वह इस नंबर पर 16 बार नाबाद भी रहे हैं। रोहित का पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट इस नंबर पर 94.06 की रही है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं पहले नंबर पर सबसे ज्यादा रन
पहले नंबर पर सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने बनाए हैं। उन्होंने 229 मैचों की 227 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 7,890 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। उन्होंने 218 मैच में 11 बार नाबाद रहते हुए 38.56 की औसत से 7,791 रन बनाए हैं। एडम गिलक्रिस्ट के इस नंबर पर 207 मैच में 38.60 की औसत से 7,720 रन हैं। सनथ जयसूर्या के नाम 206 मैच में 7,275 रन है।
वनडे विश्व कप में पूरे किए 1,500 रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 19 रन बनाते ही रोहित के वनडे विश्व कप में 1,500 रन भी पूरे हो गए। वह इस कीर्तिमान को बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 27वें वनडे की 27वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 45 मैच में 2,278 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743 रन) हैं।
कैसा है रोहित का वनडे करियर?
रोहित ने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जून, 2007 को खेला था। रोहित ने अब तक 260 वनडे खेले हैं। इस दौरान 252 पारियों में उन्होंने 49.14 की औसत और 91.63 की स्ट्राइक रेट से 10,615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है। वह वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।