
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई।
पूरे टूर्नामेंट में टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। ऐसे में टीम के गेंदबाजी कोच रहे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
वह इसी साल जून महीने में 6 महीने के लिए टीम के साथ जुड़े थे।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोच
मुख्य चयनकर्ता भी छोड़ चुके हैं अपना पद
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने मुख्य चयनकर्ता के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
मिस्बाह उल हक की अध्यक्षता में PCB ने क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) गठित की थी। इसी समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष जका अशरफ को इंजमाम की नियुक्ति की सिफारिश की थी।
CTC में पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज भी शामिल थे। उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 2 मैचों को जीतकर प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
इसके बाद पाकिस्तान को क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त मिली।
लगातार हार झेलने वाली पाकिस्तान ने अगले 2 मैचों में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद अपने आखिरी मैच में उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार मिली।
गेंदबाज
पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी रही सबसे बड़ी समस्या
पाकिस्तान के गेंदबाजों का इस विश्व कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी पॉवरप्ले में सिर्फ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
हारिस रऊफ ने तो इस विश्व कप में 6.74 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 533 रन खर्च कर दिए थे।
स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन तो और भी खराब रहा था। टीम के मुख्य स्पिनर शादाब खान पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल रहे।
हार
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे क्रिकेट में हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी हार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से हारी।
चेन्नई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 282/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में अफगान टीम ने इब्राहिम जादरान (87) और रहमत शाह (74) की पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए थे और सभी मुकाबले पाकिस्तान ने जीते थे।