वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मुख्य अतिथि हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- रिपोर्ट
भारत में इन दिनों खेला जा रहा वनडे विश्व कप 2023 अब समाप्ति की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। विश्व कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है।
चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था। 2003 में टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को 125 रन से हराया। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता। अब रोहित शर्मा के पास विश्व कप जीतने का मौका है।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। छठे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302, 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 और 9वें मैच में नीदरलैंड को 160 रन से पटखनी दी। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया।