Page Loader
शाहीन शाह अफरीदी विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
शाहीन शाह अफरीदी को नहीं मिला कोई विकेट (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

शाहीन शाह अफरीदी विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े

Nov 04, 2023
08:52 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कोई सफलता नहीं मिली। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 9 की इकॉनमी से 90 रन भी लुटा दिए। इसके साथ ही वह विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। बता दें कि 24 वनडे पारियों में यह पहली बार है जब शाहीन अफरीदी को कोई विकेट नहीं मिला।

आंकड़े

शीर्ष पर हारिस रऊफ

विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हारिस रुऊफ हैं। उन्होंने इसी मुकाबले में 8.5 की इकॉनमी से 85 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। इससे पहले विश्व कप 2019 में हसन अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 विकेट लेकर 84 रन दिए थे। साथ ही इसी विश्व कप में रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में 83 रन लुटाते हुए 3 सफलताएं हासिल की थीं।

प्रदर्शन

फखर ने शतक तो बाबर ने जड़ा अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को DLS नियम से 21 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 402 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 200/1 का स्कोर बना लिया था, तब बारिश के चलते आगे का खेल संभव नहीं हो सका। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम 63 गेंदों पर 66 और फखर जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे।