45 साल पहले आज ही के दिन भारत ने दर्ज की थी वनडे में पहली जीत
भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास काफी पुराना है और 1975 में हुए पहले वनडे क्रिकेट विश्वकप में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों में भारत भी शामिल था। उस विश्वकप से पहले भारत को वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं था और उन्होंने केवल दो ही वनडे खेले थे। 1975 विश्वकप के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हरने के बाद आज ही के दिन 45 साल पहले भारत ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
भारतीय गेंदबाजों ने ईस्ट-अफ्रीका के छुड़ाए छक्के
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट-अफ्रीका की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज आबिद अली ने शुरुआत में ही झटके दिए। आबिद ने दो और मदन लाल ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। बिशन सिंह बेदी ने 12 ओवरों में आठ मेडन सहित केवल सिर्फ छह रन देकर एक विकेट हासिल किया। ईस्ट-अफ्रीका 55.3 ओवर्स में 120 के स्कोर पर सिमट गई थी। बता दें कि उस समय 60 ओवर के वनडे मैच होते थे।
गावस्कर और इंजीनियर ने दिलाई 10 विकेट से जीत
उस समय भारतीय टीम के स्टार ओपनर रहे सुनील गावस्कर ने फारुख इंजीनियर के साथ मिलकर भारत को वनडे क्रिकेट में पहली जीत दिलाई। गावस्कर ने 86 गेंदों में नाबाद 65 और इंजीनिर ने 93 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेली। गावस्कर ने नौ तो वहीं इंजीनियर ने सात चौके लगाए। दोनों ने 29.5 ओवर्स में 10 विकेट से भारत को जीत दिलाई जो वनडे क्रिकेट में उनकी पहली जीत थी।
1975 विश्वकप में तीन में से दो मैच हारा था भारत
1975 विश्वकप के पहले मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 202 रनों की करारी और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड के खिलाफ ही गावस्कर ने 174 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी।
भारत ने खेले हैं सबसे ज़्यादा वनडे मैच
वनडे क्रिकेट की शुरुआत में भले ही भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी थी, लेकिन आज वे सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम हैं। भारत ने अब तक 987 वनडे खेले हैं जिसमें 513 में उन्हें जीत 424 में हार मिली है। भारत के नौ वनडे टाई रहे हैं और 41 का कोई परिणाम नहीं निकला है। ऑस्ट्रेलिया (949) दूसरी सबसे ज़्यादा वनडे खेलने और सबसे ज़्यादा 575 जीत हासिल करने वाली टीम है।
वनडे विश्वकप में भारत के रिकॉर्ड्स
भारत ने विश्वकप में तीसरे सबसे ज़्यादा 84 मैच खेले हैं जिसमें 53 में उन्हें जीत मिली है। सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप में सबसे ज़्यादा 2,278 रन बनाए हैं और सबसे ज़्यादा छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने विश्वकप में सचिन के छह शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने विश्वकप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 116 रनों की साझेदारी की है।