#BirthdaySpecial: 2016 टी-20 विश्वकप का आखिरी ओवर और पब विवाद के बाद विश्व चैंपियन बने स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स गुरुवार को 29 साल के हो गए हैं। पिछले 1-2 साल के उनके प्रदर्शन को देखकर कोई भी आराम से कह सकता है कि वह वर्तमान समय के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। हालांकि, स्टोक्स का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और काफी हद तक वह खुद इसके जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे तेज 250 रन बनाने, मारपीट में फंसकर बैन झेलने के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले स्टोक्स का सफर।
स्टोक्स ने 2011 में किया इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू
2009 में डरहम के लिए डेब्यू करने वाले स्टोक्स ने प्रोफेशनल क्रिकेट की अपनी तीसरी गेंद पर ही घरेलू क्रिकेट के दिग्गज मार्क रामप्रकाश का विकेट हासिल किया था। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स ने 2011 में ही इंग्लैंड के लिए अपना लिमिटेड ओवर्स डेब्यू कर लिया था। 2013 में उन्हें टेस्ट क्रिकेट डेब्यू करने का भी मौका मिला। 2012 में नियमों की अनदेखी करने के कारण वह इंग्लैंड के लिए नहीं खेल सके थे।
2016 में बनाया टेस्ट क्रिकेट में इतिहास
इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स में मिला-जुला प्रदर्शन कर रहे स्टोक्स ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 196 गेंदों में 250 रन बना डाले थे। 167 गेंदों में अपना दोहरा शतक लगाकर उन्होंने टेस्ट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। 258 रनों की अपनी पारी में स्टोक्स ने 30 चौके और 11 छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
स्टोक्स कभी नहीं भूल पाएंगे 2016 टी-20 विश्वकप का आखिरी ओवर
2016 टी-20 विश्वकप में खेली पांच पारियों में स्टोक्स केवल 56 रन ही बना सके थे और उनकी गेंदबाजी भी काफी महंगी रही थी। हालांकि, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवरों में 26 रन देकर उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल का आखिरी ओवर फेंकने आए स्टोक्स को लगातार चार छक्के उड़ाकर कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के हाथों से खिताब छीन लिया था, जिसे स्टोक्स शायद कभी नहीं भूलेंगे।
2017 में मारपीट में फंसे, लगा आठ मैचों का बैन
सितंबर 2017 में स्टोक्स को ब्रिस्टल के एक पब के बाहर दो लोगों के साथ मारपीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। चोट के कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए। सुनवाई के कारण वह 2017-18 एशेज सीरीज़ और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दिसंबर 2018 में उन पर आठ मैचों का बैन और 30,000 पौंड का जुर्माना लगाया था।
विवाद से वापसी के बाद विश्व चैंपियन बने हैं स्टोक्स
विवाद में फंसने के बाद से स्टोक्स ने 24 टेस्ट में तीन शतक और नौ अर्धशतकों के साथ 1,627 रन बनाए और 52 विकेट लिए हैं। वनडे की बात करें तो इस दौरान उन्होंने 33 मैचों में सात अर्धशतक सहित 1,032 रन बनाए और 17 विकेट लिए हैं। इसी दौरान उन्होंने इंग्लैंड के साथ 2019 विश्वकप का खिताब भी जीता और फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे।
2019 में स्टोक्स ने हासिल किया ढेर सम्मान
2019 के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए स्टोके्स को ICC ने अपना 'प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना था। इसके अलावा विजडन ने भी उन्हें 2019 का अपना लीडिंग क्रिकेटर चुना था। स्टोक्स 13 साल बाज बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी अवार्ड जीतने वाले क्रिकेटर भी बने थे।
स्टोक्स के नाम हैं टेस्ट के ये रिकॉर्ड्स
स्टोक्स के नाम एक टेस्ट पारी में दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत 258 रनों की पारी खेली है। किसी टेस्ट के पहले सेशन में वह सबसे ज़्यादा 130 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर टेस्ट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी 399 रनों की साझेदारी की है।