कोरोना वायरस: इस वीकेंड ऑस्ट्रेलिया में होगी क्रिकेट की वापसी, खेले जाएंगे 15 टी-20 मैच
कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व परेशान है और क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही कोरोना पर काफी जल्दी नियंत्रण हासिल कर लिया, लेकिन उनके यहां भी क्रिकेट पर रोक लगे दो महीने से ज़्यादा का समय हो गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और उन्हें इस वीकेंड क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। डार्विन में इस वीकेंड एक टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।
राउंड-रॉबिन टी-20 कार्निवाल में खेले जाएंगे 15 मैच
CDU टॉप एंड टी-20 नामक इस राउंड-रॉबिन टी-20 कार्निवाल में 6-8 जून के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। जिस इलाके में मैच खेले जाने हैं वहां 21 मई से ही कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है और इसी कारण 500 लोगों को मैदान में जाने की छूट मिलेगी। टूर्नामेंट में सात डार्विन प्रीमियर ग्रेड क्लब्स और एक आमंत्रित इलेवन हिस्सा लेगी। डार्विन के दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे।
फेसबुक पर लाइव दिखाए जाएंगे कुछ मैच
आठ जून को होने वाले फाइनल और एक सेमीफाइनल सहित कुछ चुनिंदा मैचों को MyCricket फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा ताकि इसे ग्लोबल आडिएंस तक पहुंचाया जा सके। टी-20 कार्निवाल की समाप्ति के बाद 14 राउंड का डार्विन एंड डिस्ट्रिक्ट वनडे सीजन भी शुरु किया जाएगा और इसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही 13 मार्च के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी तरह की क्रिकेट खेली जाएगी।
हाल ही में समाप्त हुई है विंसी प्रीमियर टी-10 लीग
इस महामारी के समय कैरेबियन के सेंट विंसेंट शहर में 22 मई से 31 मई तक विंसी प्रीमियर टी-10 लीग खेला गया था। इस लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया था और 100 दर्शकों को भी स्टेडियम में जाने की इजाजत थी। खिलाड़ियों के लिए बाउंड्री लाइन पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगे थे और उन्हें लार का इस्तेमाल करने से रोका गया था। इसमें वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स और सुनील एंब्रीस जैसे मार्की खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।
जल्द हो सकती है इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी जुलाई में कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ECB ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है और उन्हें सरकार की अनुमति का इंतजार है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भी इस दौरे के लिए सहमति देने के बाद अब अपनी टीम भी घोषित कर दी है। उम्मीद है कि आठ जुलाई से सीरीज़ का पहला टेस्ट शुरु होगा।