नए कोच की चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, रवि शास्त्री को फिर से करना होगा अप्लाई
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलकर बाहर होना पड़ा था।
भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद से टीम में मनमुटाव, कप्तानी में बदलाव और महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
कोच रवि शास्त्री और अन्य स्टॉफ का कॉन्ट्रैक्ट 45 दिनों के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब BCCI नए आवेदन स्वीकार करने के लिए तैयार है।
BCCI
नए आवेदन स्वीकार करने के लिए तैयार है BCCI
भले ही कोच और अन्य लोगों का कॉन्ट्रैक्ट 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन BCCI ने अपना प्लान साफ कर दिया है।
BCCI के करीबी सूत्र के मुताबिक, "नए आवेदन 1-2 दिन में साइट पर आ जाएंगे। सपोर्ट स्टॉफ के अलावा टीम के नए मैनेजर पद के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।"
कोच रवि शास्त्री को भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद दोबारा आवेदन करना होगा।
जानकारी
टीम को चाहिए नया ट्रेनर और फिजियो
विश्व कप के बाद टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंका बासु ने अपना पद छोड़ दिया था। फिलहाल टीम को एक नए फिजियो और एक ट्रेनर की तलाश है।
रवि शास्त्री
चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल की हार के बाद कोच बने थे शास्त्री
2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अनिल कुंबले को कोच पद छोड़ना पड़ा था।
इसके बाद रवि शास्त्री को दोबारा भारतीय टीम का कोच बनाया गया था।
शास्त्री के अंडर भारत ने होम सीरीज में श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की ।
इसके अलावा न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज, अफ्रीका में टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी जीती।
रिपोर्ट
शास्त्री और अरुण से खुश नहीं हैं खिलाड़ी
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद टीम के कई खिलाड़ी हेड कोच रवि शास्त्री से खुश नहीं हैं।
इसके अलावा खिलाड़ी गेंदबाजी कोच भरत अरुण और शास्त्री की जुगलबंदी भी अब नहीं देखना चाहते हैं।
ज़्यादातर खिलाड़ी शास्त्री-अरुण को जल्दी टीम से बाहर जाते हुए देखने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन ऐसा हो पाना शायद संभव नहीं है।
वेस्टइंडीज दौरा
अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
भारतीट टीम को अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज जाकर 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम।
पहला टी-20- 3 अगस्त।
दूसरा टी-20- 4 अगस्त।
तीसरा टी-20- 6 अगस्त।
पहला वनडे- 8 अगस्त।
दूसरा वनडे- 11 अगस्त।
तीसरा वनडे- 14 अगस्त।
पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक।
दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।