न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाज़ों की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां, जिन्हें शायह ही कभी फैंस भूल पाएंगे
भारतीय क्रिकेट टीम 05 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ करेगी। इस सीरीज़ का दूसरा वनडे 08 फरवरी को ऑकलैंड में और तीसरा वनडे 11 फरवरी को माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड में 39 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 14 मैचों में जीत और 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज हम आपको भारतीय बल्लेबाज़ों की न्यूजीलैंड में पांच बेस्ट पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जब क्राइस्टचर्च में 163 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हुए सचिन तेंदुलकर
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की बात सुनते ही सभी के ज़ेहन में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की क्राइस्टचर्च में खेली गई 163 रनों की पारी याद आ जाती है। सचिन ने 2009 में सिर्फ 133 गेंदो में 163 रनों की पारी खेली थी। सचिन की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 392 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड 334 रन ही बना सकी थी। भारत ने यह मैच 58 रनों से जीता था।
जब वीरेंद्र सहवाग ने शतक लगाकर 10 विकेट से भारत को जिताया मैच
2009 में हैमिल्टन के सेडन पार्क में ही वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हल्ला बोला था। शायद ही कोई भारतीय फैन सहवाग की इस पारी को कभी भूल पाएगा। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 47 ओवर में 270 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने सिर्फ 23.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट गवाए 201 रन बना लिए। सहवाग ने इस मैच में 74 गेंदो में 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
जब रविंद्र जडेजा ने हारा हुआ मैच कराया टाई
2014 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने एक समय 146 रन पर पांच विकेट गवां दिए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 45 गेंदो में नाबाद 66 रनों की विस्फोटक पारी खेल मैच टाई करा दिया था। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, लेकिन जडेजा 17 रन ही बना सके थे। इससे पहले जडेजा ने गेंदबाज़ी में दो विकेट भी झटके थे।
नेपियर में विराट कोहली द्वारा लगाया गया शतक
2014 में नेपियर में विराट कोहली ने 111 गेंदो में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, कोहली इसके बावजूद भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 292 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में 268 रनों पर ही सिमट गई थी। भले ही इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी, लेकिन कोहली के शतक के कारण आज भी यह मैच याद किया जाता है।
जब वेलिंग्टन में अंबाती रायडू ने खेली मैच विनिंग पारी
2019 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर अंबाती रायडू ने वेलिंग्टन वनडे में 90 रनों की यादगार पारी खेली थी। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए एक समय सिर्फ 18 रनों पर चार विकेट गवां दिए थे। इसके बाद रायडू ने एक छोर संभाले रखा और पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 217 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 35 रनों से मैच जीत लिया।