बुशफायर चैरिटी मैच: फिर खेलते दिखेंगे ब्रायन लारा, ये दिग्गज आएंगे एक साथ
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने काफी ज़्यादा तबाही मचाई है और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स इस तबाही के पीड़ितों को आर्थिक सहयोग पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। 8 फरवरी को 'बुशफायर क्रिकेट बैश' नामक चैरिटी मुकाबला खेला जाना है और इसमें तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं। अब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी इस मैच में खेलने को लेकर अपनी उपलब्धता कंफर्म कर दी है।
ये दिग्गज क्रिकेटर्स लेंगे चैरिटी मैच में हिस्सा
इस चैरिटी मैच में रिकी पोंटिंग इलेवन और शेन वॉर्न इलेवन नाम की दो टीमें खेलेंगी जिसमें तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स खेलते दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर महान खिलाड़ियों ने इस मैच में हिस्सा लेना स्वीकार किया है। मैथ्यू हेडन, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड हैडिन और माइकल हसी ने एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, जस्टिन लैंगर, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन और एलेक्स ब्लैकवेल जैसे खिलाड़ियों को ज्वाइन किया है।
कोच के रूप में दिखेंगे सचिन और वॉल्श
क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी से तमाम गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले सचिन तेंदुलकर एक नए अवतार में दिखाई देंगे। बुशफायर मैच में सचिन कोच के रूप में दिखाई देंगे। वह रिकी पोंटिंग इलेवन को कोचिंग देंगे। दूसरी ओवर वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श भी कोचिंग करते दिखाई देंगे। शेन वॉर्न इलेवन की कोचिंग वॉल्श के हाथों में होगी।
वॉर्न ने नीलाम की थी अपनी बैगी ग्रीन कैप
इस आग से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए वॉर्न ने अपनी सबसे पसंदीदा बैगी ग्रीन कैप को नीलाम करने का निर्णय लिया था। उनकी 350 नंबर की बैगी ग्रीन कैप क्रिकेट की नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी चीज बनी थी। वॉर्न की कैप 1 मिलियन ऑस्ट्रेलिया डॉलर (लगभग पांच करोड़ रूपये) में नीलाम हुई थी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट जेफ थॉमसन ने भी अपनी कैप को नीलाम किया था।
इन खिलाड़ियों ने शुरु की थी मदद
ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने सबसे पहले हर टूर्नामेंट में भाग लेने पर 200 ऑस्ट्रेलियन डॉलर के दान की घोषणा की थी। 3 जनवरी को क्रिस लिन ने घोषणा की कि वह बिग बैश लीग में लगाए हर छक्के पर 250 डॉलर आग पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने इस प्लान को अपना लिया और लिन के साथ आए।