श्रीलंका के खेलमंत्री का खुलासा, तीन खिलाड़ियों के खिलाफ मैच-फिक्सिंग की जांच कर रही है ICC
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों से गुजर रही है। बोर्ड फिलहाल काफी आर्थिक नुकसान झेल रहा है।
इसके अलावा पिछले महीने उनके तेज गेंदबाज शेहान मधुसंका को पुलिस ने हेरोइन रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
अब श्रीलंका के खेलमंत्री डुलास अलाहापेरुमा ने खुलासा किया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) श्रीलंका के कम से कम तीन खिलाड़ियों के खिलाफ मैच-फिक्सिंग की जांच कर रही है।
खेलमंत्री
खेलमंत्री ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
बुधवार को किए अपने खुलासे में खेलमंत्री ने यह साफ नहीं किया कि यह जांच वर्तमान या पूर्व में से किन खिलाड़ियों के खिलाफ हो रही है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन और कैरेक्टर का इस तरह गिरना काफी शर्मनाक है।
मधुसंका के पकड़े जाने पर उन्होंने कहा, "यह दुखद था और देश को उनसे काफी उम्मीदें थीं।"
SLC ने मधुसंका के पकड़े जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था।
बोर्ड का बयान
बोर्ड ने दी सफाई, वर्तमान खिलाड़ी नहीं इसमें शामिल
भले ही खेलमंत्री ने खिलाड़ियों की पहचान जाहिर नहीं की है, लेकिन SLC ने अपनी सफाई पेश करते हुए कह दिया है कि यह जांच किसी वर्तमान खिलाड़ी के खिलाफ नहीं हो रही है।
SLC के बयान के मुताबिक, "SLC को कायदे से भरोसा है कि माननीय मंत्रीजी ने जो ICC द्वारा की जा रही जांच के बारे में कहा है वह तीन पुराने खिलाड़ियों के खिलाफ है और इसमें कोई वर्तमान समय का खिलाड़ी शामिल नहीं है।"
ट्रेनिंग पर वापसी
सोमवार को ट्रेनिंग पर लौटे हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी
बीते सोमवार को ही श्रीलंका ने अपने 13 खिलाड़ियों को कोलंबो क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग के लिए बुलाया है।
इन खिलाड़ियों में ज़्यादातर लोग गेंदबाज हैं क्योंकि उन्हें लय हासिल करने के लिए ज़्यादा समय की जरूरत है।
फिलहाल ये खिलाड़ी 12 दिन की ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे। बोर्ड ने साफ किया था कि सभी खिलाड़ी सरकार और मेडिकल कर्मियों के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।
टी-20 और वनडे सीरीज़
भारत के साथ सीरीज़ खेलना चाहती है श्रीलंका
SLC ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) को पत्र लिखकर पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को होस्ट करने की इच्छा जताई थी।
इसके बाद पिछले महीने उन्होंने BCCI को एक और पत्र लिखा था कि वे जुलाई में भारत को टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए होस्ट करना चाहते हैं।
BCCI ने इसके जवाब में कहा था कि वे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें सरकार की अनुमति चाहिए होगी।