कोच बने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर, पोंटिंग की टीम को देंगे कोचिंग
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज़ के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही कोच की भूमिका में नज़र आएंगे।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की चपेट में आए पीड़ित लोगों के लिए एक चैरिटी मैच खेला जाएगा, जिसमें एक टीम के कोच सचिन और दूसरी टीम के कोच वाल्श होंगे।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
कोच
रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच होंगे सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से फैली तबाही को देखते हुए 'बुशफायर क्रिकेट बैश' खेला जाएगा। इस मैच का उद्देश्य फंड इकट्ठा करना है। इस मैच से आने वाला फंड ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा राहत और रिकवरी फंड को दिया जाएगा।
यह मैच शेन वॉर्न इलेवन और रिकी पोंटिंग इलेवन के बीच खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच होंगे।
वहीं, दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श शेन वॉर्न इलेवन के कोच की भूमिका में नज़र आएंगे।
बयान
सचिन-वाल्श के स्वागत को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- रॉबर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) के CEO केविन रॉबर्ट्स ने सचिन तेंदुलकर और कर्टनी वॉल्श का स्वागत करते हुए कहा, "इन दोनों दिग्गजों का फिर से ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करने को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "इस देश में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी मैच खेले हैं और यहां पर सफलता का आनंद लिया है। अब हम उनका एक खास दिन के लिए शामिल करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।"
चैरिटी मैच
'बुशफायर क्रिकेट बैश' में शामिल होंगे ये खिलाड़ी
इस चैरिटी मैच में रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न के अलावा ऑस्ट्रेलयाई कोच जस्टिन लैंगर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल, शेन वॉटसन और माइकल क्लार्क भी शामिल होंगे।
इस आग से ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है। हाल ही में हॉकी इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया की मदद की थी। इससे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने भी बिग बैश लीग में 250 डॉलर प्रति छक्का पीड़ितों को दान देने की बात कही थी।
इंटरनेशनल करियर
जानिए कैसा रहा था सचिन और वाल्श का इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतकों का विश्व रिकॉर्ड है। सचिन के नाम ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सचिन के नाम 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000+ रन बनाने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
वहीं, कर्टनी वाल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट के 132 मैचों में 519 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट के 205 मैचों में वाल्श ने 227 विकेट लिए हैं।
आग
ऑस्ट्रेलिया में आग से 80 लाख हेक्टेयर ज़मीन नष्ट
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई है।
पिछले साल सितंबर में लगी इस आग से अब तक 25 से ज्यागा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 500 घर जलकर खाक हो गए हैं। इस भीषण आगे में लगभग 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर साल जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं और इसे "बुशफायर सीज़न" के तौर पर जाना जाता है।