वनडे विश्व कप 2023, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से अब तक 1 मैच खेला जा चुका है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
यहां पहला वनडे मैच 26 नवंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैदान पर खेले गए 27 वनडे मैचों में से 12 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 12 ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (168, खिलाफ पाकिस्तान, 1999) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। इस विश्व कप में यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते देखे गए हैं। बल्लेबाजों के लिए अच्छी बात यह है कि पिच पूरे खेल के दौरान बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है और उन्हें गेंद को हिट करने मजा आता है। गेंदबाजों को यहां विकेट लेने के लिए काफी जोर लगाना होगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 264 रन का है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बेंगलुरु में बारिश की कोई संभावना न के बराबर है और मैच के दौरान धूप खिली रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
यहां इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम दर्ज है। उन्होंने 2 मैच में 96 की औसत और 105.49 की स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए थे। यहां श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज रॉय डायस के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 1 मैच में 121 की औसत और 112.03 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए थे।
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से टिम ब्रेनसन और ग्रीम स्वान के नाम दर्ज है। इन दोनों पूर्व गेंदबाजों ने यहां 6-6 विकेट लिए थे। श्रीलंका की ओर से यहां सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अशांथा डे मेल के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 1 मैच में 29.00 की औसत और 7.25 की इकॉमी रेट से 2 विकेट लिए थे।