
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: रीस टोपली ने किया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने किफायती गेंदबाजी की।
बांग्लादेश टीम के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में उन्होंने 10 ओवर में 4.30 की इकॉनमी 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
यह वनडे में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 जुलाई, 2022 को भारत के खिलाफ 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
टोपली ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहला झटका दिया। 14 के स्कोर पर उन्होंने तंजीद हसन (1) को पवेलियन भेजा।
अगली ही गेंद पर टोपली ने नजमुल हुसैन शान्तो का विकेट चटकाया। शान्तो खाता तक नहीं खोल सके।
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (1) और मुश्फिकुर रहीम (51) का विकेट भी अपने नाम किया।
टोपली की शानदार गेंदबाजी की चलते बांग्लादेश को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह 137 रन से मैच हार गई।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉपली का प्रदर्शन
टोपली ने 13 सितंबर, 2015 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्होंने 25.29 की औसत और 5.18 की इकॉनमी से 42 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान 22 पारियों में उन्होंने 29.50 की औसत और 8.30 की इकॉनमी से 22 विकेट झटके हैं।