विराट कोहली वनडे विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, रोहित को पछाड़ा
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (95) जड़ा। इस पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली वनडे विश्व कप में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में 1,500 रन भी पूरे कर लिए। आइए कोहली की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
कोहली ने न्यूजीलैंड की परिपक्व गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 91.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जमाए। इस विश्व कप में यह 5 मैचों में उनकी चौथी 50 से अधिक रन की पारी रही है। पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (103*) जमाया था।
कोहली के नाम इस विश्व कप में सर्वाधिक रन
कोहली (340) इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित (311) हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (294) हैं।
विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने कोहली
अपनी इस अहम पारी के दौरान कोहली विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। उन्होंने रोहित (1,289) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2,278) पहले, रिकी पोंटिंग (1,743) दूसरे, कुमार संगाकारा (1,532) तीसरे पायदान पर हैं। कोहली के अब (1,384) से अधिक रन हो गए हैं। उन्होंने अपनी 31वीं पारी के दौरान ही इस मुकाम को छू लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के 1,500 रन पूरे
कोहली भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 30 मैचों में 56.59 की औसत और 95.14 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी तेंदुलकर हैं। उन्होंने 42 मैचों में 1,750 रन बनाए थे।
विराट के नाम दर्ज हुआ ICC के सीमित ओवर टूर्नामेंट का यह रिकॉर्ड
अपनी पारी के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीमित ओवर टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में अपने 3,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (2,942) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में कुमार संगकारा (2,876) तीसरे, महेला जयवर्धने (2,858) चौथे, रोहित (2,733) 5वें, तेंदुलकर (2,719) छठे और पोंटिंग (2,422) 7वें स्थान पर हैं।
कोहली ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
मुकाबले में विराट ने 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने संगाकारा, शाकिब अल हसन और तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सभी बल्लेबाजों ने विश्व कप में 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 320 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इस साल कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
विश्व कप वर्ष में कोहली शानदार लय के साथ रन बना रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। इस साल अब तक खेले गए 21 मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत और 103.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 966 रन बनाए हैं। इस दौरान 166* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 4 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
कोहली का वनडे करियर कैसा रहा है?
34 साल के कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 286 वनडे की 274 पारियों में 58.01 की औसत और 93.71 की स्ट्राइक रेट से 13,437 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 के उच्चतम स्कोर के साथ वह 48 शतक और 69 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।