
भारत बनाम न्यूजीलैंड: खराब मौसम के कारण रुका खेल, खराब मौसम के कारण दृश्यता हुई कम
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में ऑलआउट होकर 273 रन बनाए।
274 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 15.4 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी कि खराब मौसम और खराब रोशनी के चलते मुकाबले को करीब 10-15 मिनट रोकना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बादल छाए हुए हैं। खिलाड़ियों को गेंद नहीं दिख रही थी।
हाल
काफी कम हो गई थी दृश्यता
धौलाधार पर्वत श्रंखला तले बने धर्मशाला स्टेडियम की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में होती है।
मैदान पर बादल छाए हुए हैं, इससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। खिलाड़ियों को गेंद तक नजर नहीं आ रही थी।
ऐसे में बल्ल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अंपायर से बात की और फिर सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए।
कुछ समय बाद जब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई तो सभी खिलाड़ी वापस आए और मैच शुरू हुआ।
ट्विटर पोस्ट
खराब रोशनी के कारण रुका मैच
खराब मौसम के कारण खेल रुका
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 22, 2023
भारत 100/2 15.4 ओवर#INDvsNZ #CWC2023 #WorldCup2023 #TeamIndia pic.twitter.com/kNpEXPtWwI