एलिस्टर कुक ने पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। कुक की गिनती इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में होती है उनके नाम इस खेल के कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। 38 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन तब से उन्होंने एसेक्स के साथ 5 और सीजन खेले। आइए कुक के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
क्रिकेट मेरे काम से कहीं बढ़कर है- कुक
कुक ने एक बयान में कहा, "अलविदा कहना आसान नहीं है। क्रिकेट मेरे काम से कहीं बढ़कर है। इसने मुझे उन स्थानों का अनुभव करने की अनुमति दी है जहां मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जाऊंगा।" उन्होंने कहा, "8 साल की उम्र और अंडर-11 से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर मेरे लिए काफी सुखद रहा। मैं गर्व और मिश्रित दुख की एक अजीब भावना के साथ क्रिकेट करियर को विराम दे रहा हूं।"
एसेक्स के साथ समाप्त हुआ अनुबंध
कुक का इस सीजन में एसेक्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। कुक ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अब क्लब के लिए आगे नहीं खेलेंगे। एसेक्स ने वर्तमान काउंटी चैंपियनशिप सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियन सरे के बाद एसेक्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कुछ एक और सीजन खेलेंगे। हालांकि, कुक ने एसेक्स को सूचित किया कि वह अब संन्यास लेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कुक
कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक के नाम 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 12,472 रन दर्ज हैं। जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। कुक के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोई भी बल्लेबाज टेस्ट में 12,000 रन नहीं बना पाया है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट (11,416) दूसरे और ग्राहम गूच (8,900) तीसरे नंबर पर हैं।
फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A क्रिकेट में प्रदर्शन
कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन कूटे थे। उन्होंने 352 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.41 की औसत के साथ 26,643 रन बनाए। 294 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 74 शतक और 125 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में कुक ने 178 मैचों में 39.93 की औसत से 6,510 रन बनाए। इस फॉर्मेट में 137 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 13 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।