वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ श्रीलंका को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी। आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षाणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ। फखर जमान को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक आए हैं।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी असरदार साबित होती है। यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद ज्यादा मिलती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था। ऐसे में एक बड़े स्कोर का मैच देखा जा सकता हैै।
स्टेडिम में वनडे क्रिकेट के आंकड़े
राजीव गाांधी स्टेडियम में अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मुकाबले में जीत मिली है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर शुभमन गिल (208) ने बनाया है। सबसे शानदार गेंदबाजी मोहम्मद सिराज (4/46) ने की है। यहां सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (350/4, बनाम भारत, 2009) ने बनाया था। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (174, खिलाफ भारत, 2011) के नाम दर्ज है।
कैसा रहेगा मौसम?
हैदराबाद में मंगलवार (10 अक्टूबर) को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के लिए मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मुकाबला रात तक चलेगा, लेकिन इसके बावजूद ओस का कोई खास प्रभाव मुकाबले पर नहीं पड़ेगा। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी खबर है।