Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Oct 24, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

विश्व कप 2023 में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 2 मैच में जीत मिली है। नीदरलैंड 4 मैच में सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में जहां छठे स्थान पर है तो दूसरी तरफ नीदरलैंड आठवें स्थान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम में ट्रेविस हेड की हो सकती है वापसी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले राहत वाली खबर आई है। ट्रेविस हेड अब पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने जमकर अभ्यास भी किया है। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। स्टीव स्मिथ भी अपने खोए हुए फॉर्म को प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

संयोजन

नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

नीदरलैंड की टीम ने इस विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस टीम को हल्के में नहीं लेगी। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

हेड टू हेड

नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। ये दोनों मैच वनडे विश्व कप में ही खेले गए थे। साल 2003 के विश्व कप में पहली बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन से अपने नाम किया था। साल 2007 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 229 रन से हराया था।

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

डेविड वार्नर ने पिछले 10 मुकाबलों में 48.9 की औसत से 489 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 119.26 की रही है। नीदरलैंड के ऑलराउंड खिलाड़ी बास डी लीडे ने पिछले 9 मैच में 46.25 की शानदार औसत के साथ 370 रन बनाए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मैच में 15 विकेट झटके हैं। जोस हेजलवुड के नाम पिछले 8 मैच में 10 विकेट है। लोगान वैन बीक ने पिछले 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और बास डी लीडेगेंदबाज: एडम जैम्पा, जोस हेजलवुड (उपकप्तान) और रूलोफ वैन डेर मर्व। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच 25 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।