इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2023 में दर्ज की पहली जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 137 रन से हराकर इस संस्करण में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। अपने पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम को इस विश्व कप में पहली हार मिली है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 364/9 का स्कोर बनाया। यह विश्व कप में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच शानदार शतकी साझेदारी हुई। मलान ने 140 रन की शतकीय पारी खेली तो जो रूट के बल्ले से भी 82 रन निकले। बांग्लादेश की ओर से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। मेहदी हसन 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने सभी गेंदबाज बेबस नजर आए।
ऐसी रही बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 121 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। वो तो भला हो लिटन दास का, जिन्होंने 76 रन की पारी खेलकर टीम को सम्माजनक स्कोर (227/10) तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने भी मैच में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाजों की स्विंग होती गेंदों का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
डेविड मलान ने लगाया वनडे विश्व कप में पहला शतक
मलान ने शतकीय पारी (140) में 16 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 130.84 की रही। उन्होंने सिर्फ 91 गेंद में शतक पूरा कर लिया। यह विश्व कप में मलान का पहला शतक था। मलान 1 कैलेंडर साल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने हैं। बेयरस्टो और डेविड गोवर के भी 4-4 शतक हैं। मलान साल 2023 में 11 वनडे मैच में 745 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
जो रूट ने भी खेली शानदार पारी
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह 18 रन से शतक पूरा करने से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का 38वां अर्धशतक रहा। इस बेहतरीन पारी के दौरान वह इंग्लैंड की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (917) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह 68 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
लिटन दास ने लगाया 11वां अर्धशतक
बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने मुश्किल घड़ी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों पर 115.15 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यह लिटन के वनडे करियर का 11वां अर्धशतक है। 49 के स्कोर पर बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। इसके बाद लिटन ने मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर पारी संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
महेदी हसन ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर महेदी हसन ने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.90 की इकॉनमी से 71 रन लुटा दिए। इससे पहले 3/45 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। महेदी ने हैरी ब्रूक (20), सैम करन (11), आदिल रशीद (11) और बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया और उन्हें पवेलियन भेजा।