पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 82 गेंदों में पूरा किया। समरविक्रमा ने विकेट पर समय बिताते हुए शानदार बल्लेबाजी कौशल दिखाया और फिर तेजी से रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। आइए उनकी पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही समरविक्रमा की पारी और साझेदारी
समरविक्रमा ने टीम को जरूरत के समय अहम पारी खेलते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 123 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस पारी में वह अब तक 11 चौके और 2 शानदार छक्के भी जड़े। समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (122) के साथ मिलकर 111 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
इस साल शानदार लय में हैं समरविक्रमा
28 साल के समरविक्रमा इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 18 मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 45 की औसत और 96.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर इसी पारी में आया है। इसके अलावा वह 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने इस साल 2 अर्धशतक जमाते हुए अपनी क्षमताओं का परिचय दिया है।
कैसा रहा है समराविक्रमा का वनडे करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज समरविक्रमा ने साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 25 मैचों की 22 पारियों में वह 35.52 की औसत और 94.55 की स्ट्राइक रेट से 746 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। वह अब तक 5 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वर्तमान में जारी वनडे विश्व कप के आगामी मैचों के लिए उनकी फॉर्म टीम के लिए अहम होगी।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 रन का लक्ष्य
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया है। समरविक्रमा की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। समरविक्रमा के अलावा श्रीलंका की ओर कुसल मेंडिस (122) ने भी शतक जमाया। पथुम निसांका ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हसल अली ने सर्वाधिक 4 विकेट और हारिस रऊफ ने 2 सफलताए अर्जित की।