
वनडे विश्व कप 2023: राशिद खान का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेलने वाली है।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से पाकिस्तान की टीम को बचना होगा।
विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है और चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद भी करती है।
ऐसे में आइए पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ राशिद ने पहला वनडे मुकाबला साल 2018 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 5 वनडे मुकाबले खेले हैं और 33.28 की औसत से 7 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/46 का रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ राशिद की इकॉनमी रेट सिर्फ 4.66 की रही है।
अभी तक खेले गए मुकाबलों में उनके खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाना पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा है।
प्रदर्शन
इस विश्व कप में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला था।
इसके अगले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ राशिद ने 2 विकेट झटके थे। अफगानिस्तान को विश्व कप में सिर्फ एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली है।
इस मैच में राशिद ने 2 विकेट झटके थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ राशिद को 1 विकेट मिला था।
करियर
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान के लिए राशिद ने पहला मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2015 में खेला था।
उन्होंने 98 वनडे मैच में 19.91 की उम्दा औसत के साथ 178 विकेट झटके हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/18 विकेट का रहा है। राशिद अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
साल 2023 में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
साल 2023 में शमी ने 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.73 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/37 का रहा है।
उन्होंने इस साल 4.80 की उम्दा इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। हालांकि, वह एक बार भी 4 विकेट हॉल या 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। साल 2022 में राशिद ने 13 मैच में 23 विकेट झटक लिए थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 विकेट का रहा था।