वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। इंग्लैंड की टीम को 1 मुकाबले में जीत मिली है और 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाई है और उन्हें अपने दोनों शुरुआती मैच में हार मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ भी यह टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेगी। रीस टॉपले की वापसी से टीम की गेंदबाजी भी अच्छी हो गई है। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी थी, लेकिन इस विश्व कप में वही उनकी कमजोरी बनकर सामने आई है। भारत के खिलाफ उनके गेंदबाजों ने काफी निराश किया था। टीम अपनी पिछली दोनों हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार खिलाड़ियों से अफगानिस्तान को काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है। साल 2019 में जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बना दिए थे। अफगानिस्तान जवाब में सिर्फ 247 रन ही बना पाई थी। इयोन मोर्गन ने उस मुकाबले में सिर्फ 71 गेंद में 148 रन बना दिए थे। इंग्लैंड इस बार भी ऐसा बड़ा स्कोर बना सकती है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मुकाबलों में 42 की औसत से 420 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इब्राहिम जदरान ने पिछले 10 मैच में 348 रन बनाए हैं। डेविड मलान ने पिछले 7 मैच में 442 रन बनाए हैं। जोस बटलर के बल्ले से पिछले 8 मुकाबलों में 42.63 की औसत से 341 रन निकले हैं। मुजीब उर रहमान ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट झटके हैं। सैम कर्रन के नाम पिछले 7 मुकाबलों में 10 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान) और जोस बटलर (उपकप्तान)। बल्लेबाज: डेविड मलान, जो रूट और हशमतुल्लाह शाहिदी। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद नबी और राशिद खान। गेंदबाज: रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 15 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।