Page Loader
इब्राहिम जादरान के वनडे में 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले 14वें अफगानी क्रिकेटर
इब्राहिम जादरान ने हासिल की खास उपलब्धि (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

इब्राहिम जादरान के वनडे में 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले 14वें अफगानी क्रिकेटर

Oct 24, 2023
09:04 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी का तीसरा रन बनाते ही उपलब्धि हासिल की। जादरान ने वनडे में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 23 वनडे में यह कारनामा किया। वह अफगानिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले 14वें क्रिकेटर बने।

आंकड़े

रहमत शाह शीर्ष पर

अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर रहमत शाह हैं। वह 97 पारियों में 3,343 रन बना चुके हैं। सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी (3,187), तीसरे पर मोहम्मद शहजाद (2,727), चौथे पर असगर अफगान (2,424), 5वें पर नजीबुल्लाह जादरान (2,060), छठे पर हशमतुल्लाह शाहिदी (1,943), 7वें पर समीउल्लाह शिनवारी (1,811), 8वें पर राशिद खान (1,267), 9वें पर नूर अली जादरान (1,216) और 10वें पर गुलबदीन नायब (1,207) हैं।

प्रदर्शन

वनडे में इब्राहिम का प्रदर्शन

इब्राहिम ने 23 वनडे में 47.43 की औसत और 83.28 स्ट्राइक रेट से 1,084 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। 11 नवंबर, 2019 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ में वनडे डेब्यू करने वाले इब्राहिम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 162 रन है। उन्होंने 5 टेस्ट में 362 रन और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 24 पारियों में 530 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।