जोकोविच और फेडरर ने जीते हैं 20-20 ग्रैंड स्लैम, आंकड़ों में जानें तुलना
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल में इटली के मैटियो बरेट्टिनी को हराकर अपना छठा विंबलडन खिताब जीता। सर्बियाई दिग्गज का यह छठा विंबलडन खिताब था और उन्होंने ग्रैंड स्लैम के मामले में स्विट्जलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी की। दूसरी तरफ फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज से हार गए थे। आइए जोकोविच और फेडरर के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
ग्रैंड स्लैम में जोकोविच का प्रदर्शन
छठा विंबलडन खिताब जीतकर जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम की अपनी संख्या को 20 तक पंहुचा दिया है। जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब (9) जीतने का रिकॉर्ड है। उनके बाद फेडरर हैं, जिन्होंने छह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं। इस साल की शुरुआत में जोकोविच ने अपना दूसरा फ्रेंच ओपन जीता था। इसके अलावा उनके नाम तीन यूएस ओपन खिताब भी हैं। जोकोविच का ग्रैंड स्लैम में 317-45 का जीत-हार का रिकॉर्ड है।
ग्रैंड स्लैम में ऐसा रहा है फेडरर का प्रदर्शन
स्विस दिग्गज फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं। वहीं फेडरर ने केवल एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।
जोकोविच ने बनाया शीर्ष पर सबसे अधिक हफ्ते तक रहने का रिकॉर्ड
2021 में जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सबसे अधिक हफ्तों तक फेडरर के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपनी विंबलडन जीत के बाद, जोकोविच ने शीर्ष (329 सप्ताह) में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उनके इस रिकॉर्ड को टूटने की अभी कोई संभावना नहीं दिखती है। हालांकि, फेडरर के नाम अभी भी शीर्ष पर लगातार सबसे अधिक सप्ताह (237) तक बने रहने का रिकॉर्ड है।
जोकोविच ने फेडरर पर बनाई हुई है बढ़त
जोकोविच ने एटीपी हेड-टू-हेड सीरीज में फेडरर पर 27-23 की बढ़त हासिल की है। उन्होंने स्विस खिलाड़ी के खिलाफ पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। विशेष रूप से जोकोविच ग्रैंड स्लैम मैचों (5 फाइनल और 11 सेमीफाइनल) में 11-6 से आगे हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी चार मेजर्स में फेडरर को हराया है। दूसरी तरफ फेडरर ने भी चारों ग्रैंड स्लैम में जोकोविच पर जीत दर्ज की है।
आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 में आमने-सामने थे जोकोविच और फेडरर
जोकोविच और फेडरर आखिरी बार 2020 के ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में आपस में भिड़े थे, जहां जोकोविच ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2019 में जोकोविच ने फेडरर को हराकर पुरुष विंबलडन एकल खिताब जीता था। यह मैच रिकॉर्ड चार घंटे 57 मिनट तक चला था, जिससे यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे लंबा एकल फाइनल मुकाबला बन गया था।
जोकोविच और फेडरर की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
फेडरर ने पिछले कुछ समय में कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनके कुछ रिकॉर्ड अभी भी अटूट हैं। फेडरर (369) ग्रैंड स्लैम मैच जीतने के मामले में जोकोविच (317) से काफी आगे हैं। फेडरर दो अलग-अलग मेजर टूर्नामेंट (ऑस्ट्रेलियन ओपन- 102, विंबलडन- 105) में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस बीच जोकोविच हाल ही में सभी चार स्लैम में 75 जीत के साथ इतिहास के पहले खिलाड़ी बने।
दोनों खिलाड़ियों के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर
जोकोविच ओपन एरा में 30 या उससे अधिक उम्र के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। 34 वर्षीय जोकोविच ने 30 की उम्र के बाद अब तक आठ खिताब जीते हैं। फेडरर और जोकोविच ओपन एरा में लगातार तीन विंबलडन खिताब जीतने वाले चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। फेडरर ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (31) में भाग लिया है, जबकि जोकोविच ने 30 फाइनल खेले हैं।