Page Loader
रोजर फेडरर ने बताया, आखिर क्यों हैं वह लियोनल मेसी के फैन

रोजर फेडरर ने बताया, आखिर क्यों हैं वह लियोनल मेसी के फैन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2019
08:54 pm

क्या है खबर?

खेल जगत में अक्सर देखा जाता है कि अपने खेल के महान खिलाड़ी दूसरे खेल के महान खिलाड़ी की सराहना करते रहते हैं। टेनिस के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने कहा है कि वह अर्जेंटीनी फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के बड़े वाले फैन हैं। फेडरर ने साथ ही यह भी बताया है कि वह मेसी के फैन क्यों हैं और उन्हें मेसी की कौन सी चीज सबसे ज़्यादा भाती है।

बयान

गेंद मिलने के बाद मेसी के पास कई विकल्प होतेे हैं- फेडरर

फेडरर ने यह स्वीकार करते हुए कि वह मेसी के बड़े वाले फैन हैं कहा कि उन्हें मेसी की यह खासियत सबसे अच्छी लगती है कि गेंद मिलने के बाद मेसी के पास कई विकल्प होते हैं। टेनिस लेजेेंड ने आगे कहा, "मेसी जब गेंद हासिल करते हैं तो वह अपने शरीर को गोल की तरफ मोड़ लेते हैं जिससे उन्हें सही विजन मिलता है और यही उन्हें स्पेशल खिलाड़ी बनाता है।"

मेसी

मेसी के नाम हैं अनेकों रिकॉर्ड

मेसी के नाम संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा पांच बार बैलन डे ऑर जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वह सबसे ज़्यादा छह बार यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड जीच चुके हैं। अपने क्लब करियर में 603 गोल दाग चुके मेसी 4 चैंपियन्स लीग सहित कुल 34 खिताब जीत चुके हैं। उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा (91) गोल दागने का रिकॉर्ड दर्ज है। ला-लीगा में मेसी सबसे ज़्य़ादा गोल और असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं।

रोजर फेडरर

रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं फेडरर

रोजर फेडरर को इस एरा के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से इसे साबित भी किया है। स्विस स्टार ने रिकॉर्ड 20 बार ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है जिसे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग असंभव होगा। ATP रैंकिंग में फेडरर रिकॉर्ड 310 हफ्तों तक नंबर वन पर रहे थे जिसमें से लगातार 237 हफ्तों तक उन्होंने नंबर वन पोजीशन पर कब्जा जमाए रखा।