भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, शनाका बने कप्तान
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है। दसुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि धनंजय डी सिल्वा उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
चोटिल कुसल परेरा लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। वहीं चोट से उबर रहे बाएं हाथ के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किए गए हैं।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
अनकैप्ड खिलाड़ी
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
अनकैप्ड लाहिरू उदारा, शिरन फर्नांडो और ईशान जयरत्ने को भी टीम में जगह मिली है।
27 वर्षीय उदारा ने अब तक खेले 34 टी-20 मैचों में 135.87 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज शिरन ने 15 टी-20 में 14.81 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। जबकि ऑलराउंडर जयरत्ने ने 51 टी-20 मैचों में बल्ले से 478 रन और गेंद से 68 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका टीम
लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (केवल टी-20 सीरीज के लिए), दुशमन्था चमीरा, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा और इसुरु उदाना।
कप्तानी
पहले भी कप्तानी कर चुके हैं शनाका
शनाका को अब तक कप्तानी के सीमित ही मौके मिले हैं। साल 2019 के अंत में हुए पाकिस्तान के दौरे पर शनाका अपनी टी-20 टीम की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की और श्रीलंका ने पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप किया था।
वहीं बतौर कप्तान उन्होंने तीन मैचों में 28 की औसत से 56 रन बनाए थे। इस बीच 27* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
भारतीय टीम
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह श्रीलंका दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर गए हैं।
शेड्यूल
18 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और टीम एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिर इस सीरीज के नए कार्यक्रम की घोषणा की गई।
वनडे मुकाबले 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे तो वहीं टी-20 मैचों का आयोजन 25, 27 और 29 जुलाई को किया जाएगा।