टेनिस: वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
क्या है खबर?
टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जोकोविच की तरफ से जारी बयान में कहा गया है उनमें और उनकी पत्नी जेलेना में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनकी बच्चों की रिपोर्ट आना बाकी है।
बेलग्रेड में पहुंचने के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था।
जोकोविच ने बताया कि वो अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे और पांच दिन बाद उनका दोबारा टेस्ट होगा।
कोरोना वायरस
दिमित्रोव में भी हुई थी संक्रमण की पुष्टि
बता दें हाल ही में ग्रिगोर दिमित्रोव भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। बुल्गारिया के वर्ल्ड नंबर-19 टेनिस खिलाड़ी दिमित्रोव के संक्रमित पाए जाने के बाद एड्रिया टूर एग्जीबिशन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। इसके फाइनल राउंड में जोकोविच को खेलना था।
दिमीत्रोव के कोरोना संक्रमित होने से एक सप्ताह पहले ही न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने यूएस ओपन को हरी झंडी दी थी।
जानकारी
इन खिलाड़ियों में भी संक्रमण की पुष्टि
इससे पहले दिमीत्रोव, बोर्ना कोरित और विक्टर ट्रोएकी ने बताया था कि एड्रिया टूर कंपीटिशन में खेलने के बाद उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेलग्रेड में पहले इवेंट में जोकोविच ट्रोएकी के साथ खेले थे।
टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के पीछे जोकोविच का अहम योगदान
बता दें कि कि जोकोविच ही एड्रिया टूर कंपीटिशन का आयोजन करवा रहे थे। सर्बिया और क्रोएशिया के बीच चल रहे इन प्रदर्शनी मैचों का आयोजन बेलग्रेड में लोगों से खचाखच भरे स्टेडियमों में कराया जा रहा है।
हालांकि, दर्शकों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण इस टूर्नामेंट की आलोचना भी हो रही है। इसमें भाग लेने वाले कई खिलाड़ी संक्रमित हो चुके हैं।
ट्रॉएकी की गर्भवती पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
जानकारी
कोरोना संक्रमित होने वाले शीर्ष स्तर के पहले खिलाड़ी थे दिमित्रोव
तीन बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले बुल्गारिया के दिमित्रोव शीर्ष स्तर के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इसके बाद बोर्ना कोरिच ने भी बताया कि वो कोरोना वायरस संक्रमित हैं।