विंबलडन में कैसा रहा है रोजर फेडरर का प्रदर्शन? जानें आंकड़े
स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 से हटने का फैसला किया था। पिछले साल हुई दो सर्जरी के बाद फेडरर ने अपने शरीर को बचाने के लिए यह निर्णय लिया था। 39 वर्षीय फेडरर ने खुलासा किया कि उनका ध्यान अगले ग्रैंड स्लैम विंबलडन पर रहने वाला है, जिसमें वह काफी सफल भी रहे हैं। उनके विंबलडन के सफर पर एक नजर डालते हैं।
नडाल को पीछे छोड़ना चाहेंगे फेडरर
फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और वह नडाल के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। विंबलडन में फेडरर अपने स्पेनिश प्रतिद्धंदी को पीछे छोड़ना चाहेंगे। बता दें नडाल ने विंबलडन से हटने का फैसला किया था। उन्होंने अपने टेनिस करियर को और लंबा करने की कोशिश में ये निर्णय लिया है। हालांकि, फेडरर के घुटने की सर्जरी के बाद विंबलडन की डगर कठिन रहने वाली है।
आठ विंबलडन जीत चुके हैं फेडरर
फेडरर ने अपने करियर में साल 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में विंबलडन का खिताब जीता है। अगर फेडरर इस साल का खिताब जीत जाते हैं तो अपने वर्चस्व को और बड़ा लेंगे। फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन खिताब जीते हैं और उनके बाद इस सूची में पीट सम्प्रास (7) हैं। वहीं ब्योर्न बोर्ग और नोवाक जोकोविच ने पांच-पांच विंबलडन जीते हैं।
अब तक विंबलडन में 12 फाइनल खेल चुके हैं फेडरर
फेडरर का विंबलडन में जीत-हार का रिकॉर्ड 101-13 का है। विशेष रूप से, वह विंबलडन के अब तक 12 फाइनल खेल चुके हैं, जिसमें से 2008, 2014, 2015 और 2019 में उन्हें हार मिली है। इसमें से तीन फाइनल मैच उन्होंने जोकोविच के खिलाफ हारे हैं। इनके अलावा वह विंबलडन में एक सेमीफाइनल और तीन क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे हैं।
फेडरर के कुछ आंकड़े
जीते गए मैचों के मामले में फेडरर का विंबलडन में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक विंबलडन में 101 मैच जीते हैं। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में वह विंबलडन में अपनी टैली में सुधार करना चाहेंगे। पिछले छह संस्करणों में, फेडरर तीन मौकों पर विंबलडन में उपविजेता रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा एक सेमीफाइनल और एक क्वार्टर से बाहर हो गए हैं।
ये रिकार्ड्स बना सकते हैं फेडरर
अगर फेडरर विंबलडन के फाइनल में पहुंच जाते हैं, तो यह उनके ग्रैंड स्लैम के 32वां फाइनल होगा। फेडरर का ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 365-59 का है। वह अगर क्वार्टर फाइनल और उससे आगे तक पहुंचते हैं तो स्लैम में 370 से अधिक मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। फेडरर का लक्ष्य विंबलडन में अपने 13वें फाइनल में पहुंचने का होगा।