Page Loader
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 35वां मास्टर्स टाइटल

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 35वां मास्टर्स टाइटल

लेखन Neeraj Pandey
Aug 30, 2020
02:30 pm

क्या है खबर?

विश्व के नंबर एक वरीयता वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को मास्टर्स 100 टूर्नामेंट में अपना रिकॉर्ड 35वां टाइटल जीता। उन्होंने मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3, 6-4 से वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन फाइनल में हराकर इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया है। सर्बियन स्टार इस सीजन अजेय रहे हैं और उनका रिकॉर्ड 23-0 का रहा है। अब वह यूएस ओपन में फेवरिट और नंबर वन सीड के रूप में उतरेंगे।

लेखा-जोखा

इस तरह का रहा फाइनल मैच

जोकोविच पर शुरुआत में दबाव था और 30 नंबर के राओनिक ने 30 मिनट में पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया था। हालांकि, जोकोविच ने अच्छी वापसी की और अगले सेट में बैकहैंड पासिंग शॉट लगाते हुए 3-2 की बढ़त बनाई। 6-3 से दूसरा सेट जीतने के बाद जोकोविच ने तीसरे सेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार ब्रेक प्वाइंट्स हासिल करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली।

रिकॉर्ड्स

फाइनल में जोकोविच ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

2019 से लगातार अपना 26वां सीधा मैच जीतकर जोकोविच ने पिछले तीन सालों में दूसरी बार वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन का खिताब अपने नाम किया है। नडाल के ऑल टाइम करियर एटीपी मास्टर्स 1000 के 35 रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले जोकोविच करियर गोल्डेन मास्टर्स जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट्स को करियर में दो बार जीतने वाले भी पहले खिलाड़ी बने हैं।

जानकारी

जोकोविच ने पूरे किए 80 सिंगल्स टाइटल

ओपन एरा में जोकोविच उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 80 करियर सिंगल्स टाइटल्स जीते हैं। वह जिम्मी कोनोर्स (109), रोजर फेडरर (103), इवान लेंडल (94) और राफेल नडाल (85) से ही पीछे हैं।

यूएस ओपन

यूएस ओपन में मुख्य दावेदार होंगे जोकोविच

फिलहाल के प्रदर्शन को देखते हुए 31 अगस्त से शुरु हो रहे यूएस ओपन में जोकोविच को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। जोकोविच के पास अपना 18वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने का मौका होगा। गौरतलब है कि 1999 से यह पहला मौका होगा जब किसी ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर और राफेल नडाल दोनो हिस्सा नहीं लेंगे। फेडरर चोट के कारण तो बाहर हैं तो वहीं नडाल ने हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है।