Page Loader
विंबलडन 2021: क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए फेडरर
क्वार्टर फाइनल में हारे फेडरर

विंबलडन 2021: क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए फेडरर

Jul 08, 2021
07:48 am

क्या है खबर?

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर का सफर विंबलडन 2021 के क्वार्टरफाइनल में थम गया। सेंटर कोर्ट में खेले गए मुकाबले में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज्ज ने स्विस स्टार फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-0 से हरा दिया। पुरुष एकल में विश्व के 18वें रैंकिंग के हर्काज्ज ने पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। आइए मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

हर्काज्ज ने ऐसे जीता मुकाबला

सेंटर कोर्ट पर हर्काज्ज ने फेडरर के खिलाफ पहला सेट महज 28 मिनट में जीत लिया। उन्होंने 4-2 के स्कोर पर फेडरर की सर्विस तोड़ी और 6-3 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में, फेडरर ने 4-1 की बढ़त ले ली लेकिन हर्काज्ज ने जबरदस्त वापसी की (4-4) और टाई-ब्रेकर में सेट जीत लिया। वहीं तीसरे सेट में हर्काज्ज ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विंबलडन

पांचवी बार क्वार्टर फाइनल में हारे फेडरर

फेडरर को अपने विंबलडन करियर में पांचवी बार क्वार्टर फाइनल से बाहर होना पड़ा है। अब तक उन्होंने विंबलडन में 105 मैच जीते हैं जबकि यह 14वां मैच था जिसमें फेडरर को शिकस्त झेलनी पड़ी है। कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम में फेडरर ने 369 मैच जीते हैं दूसरी तरफ यह उनकी 60वीं हार है। फेडरर का इस साल स्लैम में 7-1 से जीत-हार का रिकॉर्ड हो गया है।

आंकड़े

हर्काज्ज ने विंबलडन में जीता अपना सातवां मैच

हर्काज्ज ने अब ग्रैंड स्लैम में 11 मैच जीते हैं जबकि 12 में उन्हें हार मिली है। वहीं विंबलडन में यह उनकी सातवीं जीत थी। इससे पहले विंबलडन में उन्होंने दो मैच हारे हैं। इस जीत के साथ, हर्काज्ज ने फेडरर के खिलाफ करियर में आमने-सामने हुए मुकाबलों में 1-1 से बराबर कर ली है। इससे पहले फेडरर ने 2019 में इंडियन वेल्स में हर्काज्ज को हराया था।

क्या आप जानते हैं?

सर्वाधिक आठ बार विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी हैं फेडरर

फेडरर ने अपने करियर में साल 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में विंबलडन का खिताब जीता है। फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन खिताब जीते हैं और उनके बाद इस सूची में पीट सम्प्रास (7) हैं।