LOADING...
विंबलडन 2021: बरेट्टिनी को हराकर जोकोविच ने छठी बार जीता विंबलडन खिताब
जोकोविच ने जीता विंबलडन का खिताब

विंबलडन 2021: बरेट्टिनी को हराकर जोकोविच ने छठी बार जीता विंबलडन खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Jul 11, 2021
10:09 pm

क्या है खबर?

विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटली के मैटियो बरेट्टिनी को फाइनल में हराते हुए विंबलडन 2021 का खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने फाइनल मुकाबला 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से अपने नाम किया है। इस बार के टूर्नामेंट में जोकोविच ने केवल दो ही सेट गंवाए और इसमें से पहला सेट उन्होंने पहले राउंड के मैच में गंवाया था। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

लेखा-जोखा

इस तरह जोकोविच ने जीता मैच

पहले सेट में मुकाबला काफी कड़ा रहा और बरेट्टिनी ने टाईब्रेकर में सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में वापसी करते हुए जोकिविच ने 5-1 से बढ़त हासिल की और फिर 6-4 से सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में भी जोकोविच का जलवा रहा और उन्होंने सेट 6-4 से अपने नाम किया। आखिरी सेट में बरेट्टिनी ने काफी कड़ी मेहनत की, लेकिन मैच को अंतिम सेट तक नहीं ले जा पाए।

उपलब्धि

जोकोविच ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब

पुरुष सिंगल्स में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की जोकोविच ने बराबरी कर ली है। जोकोविच ने अब तक रिकॉर्ड सबसे अधिक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच का यह लगातार तीसरा और कुल छठा विंबलडन खिताब था। वह तीन बार यूएस ओपन भी जीत चुके हैं।

अन्य रिकॉर्ड्स

जोकोविच द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स

राफेल नडाल के खिलाफ इटैलियन ओपन फाइनल गंवाने के बाद से जोकोविच ने लगातार 18वां मैच जीता है। इस दौरान उन्होंने बेलग्रेड ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है। 2021 में जोकोविच ने 34 मैच जीते हैं और केवल तीन में उन्हें हार मिली है। विंबलडन में वह 79 मैच जीते हैं और केवल 10 में उन्हें हार मिली है। ग्रैंड स्लैम में उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 317-45 है।

बरेट्टिनी

बरेट्टिनी ने गंवाया इस साल का तीसरा फाइनल

इस परिणाम से पहले बरेट्टिनी ने ग्रास कोर्ट पर लगातार 11 मैच जीते थे। विंलबडन से पहले उन्होंने कैमरून नोरी को हराते हुए क्वींस में खिताब जीता था। 2021 में बरेट्टिनी ने 32 मैच जीते और केवल सात गंवाए हैं। उन्होंने इस साल दो खिताब जीते और तीन फाइनल गंवाए हैं। बरेट्टिनी और जोकोविच की यह तीसरा भिड़ंत थी और तीनों ही बार जोकोविच ने बाजी मारी है।