Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020: फेडरर को हराकर जोकोविच ने आठवीं बार बनाई फाइनल में जगह

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020: फेडरर को हराकर जोकोविच ने आठवीं बार बनाई फाइनल में जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jan 30, 2020
05:56 pm

क्या है खबर?

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विटजरलैंड के 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोडर फेडरर को सीधे सेटों में हराते में अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच के पास इस स्लैम में अपने रिकॉर्ड टाइटल जीतने के रन और बड़ा करने का मौका हो गया है। आइए जानते हैं कि कैसा रहा यह मुकाबला और कैसे जोकोविच ने फेडरर को दी मात।

लेखा-जोखा

इस तरह जोकोविच ने जीता मुकाबला

फेडरर के लिए मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने ओपनिंग सेट में जोकोविच को दो बार ब्रेक करते हुए 4-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, जोकोविच ने शानदार वापसी की और टाईब्रेकर में 7-1 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में उन्होंने और अच्छा प्रदर्शन करते हुए केवल ब्रेक खाया और 6-4 से जीत हासिल की। फेडरर लगातार दबाव में दिखाई दे रहे थे और जोकोविच ने तीसरा सेट जीतते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

आंकड़े

आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आठवीं बार जगह बनाई है। यह उनकी इस प्रतियोगिता में 74वीं जीत भी थी जिसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 90 से ज़्यादा के अपने जीत प्रतिशत को जारी रखा है। कुल मिलाकर यह उनका 286वां सिंगल्स स्लैम जीत था और उनका जीत प्रतिशत 90 के करीब का रहा है। इसके अलावा यह उनका सभी टूर्नामेंट्स में मिलाकर 25वां फाइनल होगा।

हार

ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर की 15वीं हार

फेडरर के लिए 21वें स्लैम टाइटल जीत की उम्मीदें खत्म हो गई हैं और यह उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में 15वां हार है। हालांकि, उनका इस टूर्नामेंट में जीत प्रतिशत 90 के करीब का रहा है। कुल मिलाकर यह उनकी 59वीं सिंगल्स स्लैम हार है और सभी स्लैम में मिलाकर उनका जीत प्रतिशत 90 का रहा है। आपको बता दें कि यह आठवां मौका है जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हारे हैं।

फाइनल

जर्मनी या ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी से होगी जोकोविच की फाइनल भिड़ंत

जोकोविच अपना आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीतने की उम्मीद में हैं। फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम और जर्मनी के अलेक्जेंडर वेरेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। दोनों ही खिलाड़ी इस सर्किट में नए हैं और दोनों ने ही अब तक कोई स्लैम टाइटल नहीं जीता है। हालांकि, वर्तमान समय के फॉर्म को देखते हुए जर्मन खिलाड़ी के फाइनल में पहुंचने की ज़्यादा उम्मीदें हैं।