विंबलडन में कैसा रहा है सेरेना विलियम्स का प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए
दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 के चौथे दौर में कजाकिस्तान की एलेना रयबकिना से हार गईं थी। 39 वर्षीय स्टार खिलाड़ी अब अपना ध्यान विंबलडन पर लगा रही होगी। विलियम्स, जिन्होंने 2017 (ऑस्ट्रेलियाई ओपन) के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है, अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में हैं। उन्होंने आखिरी बार 2016 में विंबलडन जीता था। विलियम्स के विंबलडन करियर पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
फ्रेंच ओपन 2021 से पहले, विलियम्स को परमा चैलेंजर्स के अंतिम 16 में कतेरीना सिनाकोवा ने नॉकआउट किया था। वह इटालियन ओपन के राउंड ऑफ 32 में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का से भी हार गईं थी। विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं, जहां उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में उन्होंने 12 मैच जीते हैं और पांच मैच हारे हैं।
अब तक सात विंबलडन जीत चुकी हैं विलियम्स
इन सालों में, विलियम्स ने सात विंबलडन खिताब (2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015 और 2016) जीते हैं, जो ओपन एरा में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। एक और खिताब जीतकर, वह स्टेफी को पीछे छोड़ना चाहेंगी। बता दें सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं। विलियम्स का विंबलडन में जीत-हार का रिकॉर्ड 98-12 का है।
विंबलडन में 11 फाइनल खेल चुकी हैं विलियम्स
विलियम्स ने विंबलडन में 11 फाइनल खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वह पिछले दो संस्करणों (एंजेलिक कर्बर 2018 और 2019 में सिमोना हालेप) में भी फाइनल में हार गई थी।
विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ग्रैंड स्लैम जीता था
विलियम्स ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब से अमेरिकी खिलाड़ी ने दो विंबलडन फाइनल (2018 और 2019) और दो यूएस ओपन फाइनल (2018 और 2019) के लिए क्वालीफाई किया है। वह रोलां गैरां में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ी है। बता दें विलियम्स ने लगातार छह सालों (2012-2017) में कम से कम एक या अधिक ग्रैंड स्लैम जीते थे।
पिछले चार सालों का सूखा खत्म करना चाहेंगी विलियम्स
विलियम्स के पास अपना 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने का मौका होगा। इसके साथ ही वह दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट (24 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी करना चाहेंगी। विलियम्स ने अब तक 33 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं। एक और फाइनल खेलकर वह क्रिस एवर्ट (34) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं। वह ग्रैंड स्लैम खिताब का पिछले चार सालों का सूखा खत्म करना चाहेंगी।