विंबलडन 2021: स्टेफानोस सिट्सीपास के करियर पर एक नजर
दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिट्सीपास का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 में अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच से हारने के बावजूद उन्होंने कड़ा संघर्ष किया था। सीजन में 39 जीत हासिल करने वाले सिट्सीपास की निगाहें विंबलडन में भी इसी तरह के प्रदर्शन पर होंगी। हम उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा फ्रेंच ओपन 2021 में प्रदर्शन
2021 में, सिट्सीपास ने फ्रेंच ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे दौर में जॉन इस्नर, सेमी-फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया। वहीं फाइनल में उन्होंने जोकोविच के खिलाफ शुरुआती दो सेट जीते। हालांकि, वह खिताबी मुकाबला नहीं जीत सके थे। रोलां गैरां से पहले सिट्सीपास ने ल्योन और मोनाको में खिताब जीते। उन्होंने अब सीजन में 39 जीत हासिल कर ली है।
विंबलडन रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे सिट्सीपास
अपने विंबलडन डेब्यू (2017) में, क्वालीफायर के जरिए प्रवेश करने वाले सिट्सीपास को दुसान लाजोविक से पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद विंबलडन 2018 में वह चौथे दौर में पहुंच गए थे। उन्हें चौथे दौर में कड़े संघर्ष के बावजूद इस्नर से हार मिली थी। पिछले विंबलडन चैंपियनशिप में थॉमस फैबियानो से हारकर वह पहले दौर में ही हारकर बाहर हुए थे। उनका विंबलडन में जीत-हार का रिकॉर्ड 3-3 का है।
ग्रैंड स्लैम में 31 मैच जीत चुके हैं सिट्सीपास
अब तक सिट्सीपास ने ग्रैंड स्लैम में 31-15 का जीत-हार का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इन मैचों में उनका जीत प्रतिशत 67 है। इस साल की शुरुआत में, वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, जिसमें उन्होंने स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि, डेनियल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में सिट्सीपास को हरा दिया था। उन्होंने रोलां गैरां के क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव को हराकर हिसाब चुकता किया था।
सिट्सीपास की उपलब्धियां
2019 में 21 वर्षीय सिट्सीपास, हेविट (20) के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के एटीपी फाइनल चैंपियन बने थे। वह जोकोविच (2007 यूएस ओपन में) के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट (20) भी बने थे। वह नडाल, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 21 साल से पहले इन तीनों खिलाड़ियों को हराया है।