IPL में बल्ले और गेंद से सुनील नरेन के पांच बेस्ट प्रदर्शनों पर एक नजर
वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ सीजन की बात करें तो नरेन अब गेंद के अलावा बल्ले से भी विस्फोट कर रहे हैं। नरेन 110 IPL मैचों में 122 विकेट लेने के साथ ही 771 रन भी बना चुके हैं। एक नजर डालते हैं नरेन के बल्ले और गेंद से किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शनों पर।
KXIP पर बल्ले से बरसे नरेन
IPL 2018 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन ने IPL की अपने बेस्ट पारी खेली थी। नरेन ने ओपनिंग करते हुए मात्र 36 गेंदों में 75 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह IPL में नरेन द्वारा बल्ले से खेली गई सर्वोच्च पारी है। उनकी पारी की बदौलत KKR ने 245/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। गेंदबाजी में भी नरेन ने एक विकेट हासिल किया था।
RCB के खिलाफ नरेन ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
IPL 2012 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नरेन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के दो विकेट लेकर नरेन ने उन्हें 158/6 के स्कोर पर रोका था। इसके बाद ओपनिंग करने उतरे नरेन ने मात्र 17 गेंदों में 54 रन बना डाले। नरेन ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए KKR को 15.1 ओवरों में जीत दिलाई थी।
IPL में नरेन की बेस्ट गेंदबाजी
IPL 2012 में नरेन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। नरेन ने चार ओवरों में मात्र 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए और IPL में गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। KXIP की पूरी टीम 134/9 का स्कोर ही बना सकी। KKR ने तीन विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया था।
राजस्थान के खिलाफ नरेन ने की धुंआधार पारी
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर नरेन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान 139/3 का स्कोर ही बना सकी। नरेन अपने चार ओवरों में केवल 22 रन खर्च किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में नरेन ने छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 25 गेंदों में धुंआधार 47 रनों की पारी खेली। KKR ने 13.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
नरेन की गेंदबाजी के आगे बेबस हुई दिल्ली
IPL 2013 के मुकाबले में नरेन ने दिल्ली डेयरडेविल्स को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया था। नरेन ने चार ओवरों में केवल 13 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, इरफान पठान और खतरनाक आंद्रे रसेल का विकेट चटकाया था। दिल्ली 128 के स्कोर पर सिमट गई थी। जवाब में KKR ने 18.4 ओवरों में छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।